Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

राहुल का गुस्सा देख हैरान रह गए कांग्रेसी: कांग्रेस नेता ने सेल्फी लेने की कोशिश की, राहुल ने जोर से हाथ झटक दिया

0 321

NEWS DESK, NATION EXPRESS, अलवर/नूंह

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार सुबह राजस्थान से हरियाणा में दाखिल हुई। इस दौरान फ्लैग एक्सचेंज समारोह में राहुल का गुस्सा देखकर साथी नेता हैरान रह गए। दरअसल, कार्यक्रम के दौरान मंच पर एक नेता सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन राहुल गांधी ने बहुत गुस्से में उनका हाथ झटक दिया। नेता अपना मोबाइल भी मुश्किल से छुड़ा पाए।

कांग्रेस नेता ने सेल्फी लेने की कोशिश की, राहुल ने जोर से हाथ झटक दिया | Rahul Gandhi On Mallikarjun Kharge Over Rajasthan Congress Model | Bharat Jodo Yatra - Dainik Bhaskarअलवर से सटे हरियाणा बॉर्डर पर हुए कार्यक्रम में राहुल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से कहा- राजस्थान में मंत्री महीने में एक बार 15 किलोमीटर पैदल चलते हैं। यह मॉडल हर कांग्रेस शासित राज्य में लागू किया जाए।

- Advertisement -

नेता सड़कों पर चलें, धक्के खाएं, घुटने छिलने चाहिए- राहुल

राहुल बोले, ‘मुझे खुशी हुई कि राजस्थान के मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष ने फैसला किया है कि राजस्थान के सब मंत्री, नेता महीने मे एक बार 15 किलोमीटर पैदल चलेंगे। जनता के बीच जाकर सुनकर काम करेंगे। मैं खड़गे जी से कहूंगा, मेरा सुझाव है कि जहां भी कांग्रेस की सरकार बने हमारी कैबिनेट, मंत्री, विधायकों और नेताओं को महीने में कम से कम एक दिन इन सड़कों पर चलना चाहिए। धक्के खाने चाहिए, गिरना चाहिए, घुटने छिलने चाहिए।’

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने यात्रा का झंडा हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को सौंपा। अगले तीन दिन यात्रा हरियाणा में चलेगी। फिर 24 दिसंबर से 9 दिन का ब्रेक होगा।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने यात्रा का झंडा हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को सौंपा। अगले तीन दिन यात्रा हरियाणा में चलेगी। फिर 24 दिसंबर से 9 दिन का ब्रेक होगा।

फ्लैग एक्सचेंज प्रोग्राम में राहुल की स्पीच की 4 बड़ी बातें…

1. नेता घंटों लंबे भाषण देते हैं, हम 15 मिनट बोलते हैं
राहुल ने कहा- यात्रा में बहुत सीखने को मिला है। यात्रा में हम लंबे भाषण नहीं देते। यात्रा छह बजे शुरू होती है, हम छह सात घंटे चलते चलते हैं और फिर 15 मिनट का भाषण देते हैं। आजकल के नेताओं की आदत हो गई है वे चाहे कांग्रेस, बीजेपी, समाजवादी किसी पार्टी के हों, हर पार्टी के नेताओं की बात कर रहा हूं। आजकल नेता और जनता के बीच खाई बन गई है। नेता सोचते हैं कि जनता की बात सुनने की जरूरत नहीं है। घंटों लंबे भाषण देते हैं। इस यात्रा ने इसे बदलने की कोशिश की है। सात आठ घंटे हम चलते हैं और सारे के सारे नेता किसानों, मजदूरों, युवाओं की, छोटे दुकानदारों की बात सुनते हैं।

2. रोज हाफ मैराथन के बाद भी राजस्थानी नेताओं के चेहरे पर थकान नहीं

वे बोले- जैसे आज सुबह से मुझ में कोई थकान नहीं है, वैसे ही शाम को मेरा चेहरा देखना, कोई थकान नहीं होती। यहां राजस्थान के नेता बैठे हैं। अशोक गहलोत, गोविंद डोटासरा, सचिन पायलट, हरीश चौधरी बैठे हैं। इनका चेहरा देखिए। ये 17 दिन रोज 25 किलोमीटर चले हैं, इन्होंने ​हाफ मैराथन दौड़ी है, लेकिन इनके चेहरों पर कोई थकान नहीं है। हम अपनी शक्ति से नहीं आपकी मोहब्बत और शक्ति से चल रहे हैं। आपने पूरी शक्ति डाल दी।

3. मैं नहीं, देश का मजदूर, किसान, दुकानदार असली तपस्वी

उन्होंने कहा- अभी भाषण में किसी ने कहा कि मैं देश का तपस्वी हूं। कन्याकुमारी से पैदल चलकर मैंने कोई बड़ा काम नहीं किया है। इस देश में मुझसे बड़े करोड़ों तपस्वी हर रोज चार बजे उठकर खेतों में काम करते हैं। सड़कों पर पूरी जिंदगी चलते हैं।

4. नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं

राहुल ने मालाखेड़ा की सभा की बात को फिर दोहराते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने पूछा यात्रा की क्या जरूरत है? क्या जरूरत है कन्याकुमारी से कश्मीर चलने की। आपके नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। जब भी ये लोग इस देश में नफरत फैलाने निकलते हैं, हमारी विचारधारा के लोग मोहब्बत फैलाना शुरू करते हैं। यह लड़ाई नई नहीं है, यह लड़ाई हजारों साल पुरानी है। इसमें दो विचारधाराएं चलती आ रही हैं। एक विचारधारा जो चुनिंदा है लोगों को फायदा पहुंचाती है और पहुंचाती थी। दूसरी विचारधारा जनता की आवाज है। किसान, मजदूर की आवाज है, उसकी विचारधारा है।

देखें भारत जोड़ो यात्रा की तस्वीरें…

राहुल गांधी की राजस्थान में यात्रा कल अलवर के रामगढ़ में पूरी हो गई। अलवर जिले से सटे हरियाणा के पाटन उदयपुरी से आज राहुल की यात्रा शुरू हुई है।
राहुल गांधी की राजस्थान में यात्रा कल अलवर के रामगढ़ में पूरी हो गई। अलवर जिले से सटे हरियाणा के पाटन उदयपुरी से आज राहुल की यात्रा शुरू हुई है।
हरियाणा के सभी बड़े कांग्रेस लीडर इस कार्यक्रम मौजूद थे। राहुल ने इस दौरान राजस्थान में चली 17 दिन की यात्रा पर भी चर्चा की।
हरियाणा के सभी बड़े कांग्रेस लीडर इस कार्यक्रम मौजूद थे। राहुल ने इस दौरान राजस्थान में चली 17 दिन की यात्रा पर भी चर्चा की।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राहुल गांधी के गले मिलने के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने काफी देर तक तालियां बजाईं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राहुल गांधी के गले मिलने के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने काफी देर तक तालियां बजाईं।
राहुल गांधी ने सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, हरीश चौधरी, मंत्री रमेश मीणा सहित वहां मौजूद राजस्थान के नेताओं से एक एक करके गर्मजोशी से गले मिलकर विदाई ली।

 

Report By :  VAISHALI SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, अलवर/नूंह

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309