POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ गुरुवार को रांची पहुंचे। यहां उन्होंने केंद्र की मोदी पर सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने GDP का नाम बदल डाला है। यह सरकार जब GDP बढ़ने की बात कहती है तो उसका मतलब गैस, डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि से है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अब नाम बदलने को ही तरक्की मानती है। स्टेडियम से लेकर विश्वविद्यालय तक के नाम बदले जा रहे हैं। देशभर के पेट्रोल पंपों का नाम भी वास्तविक रूप में बदल गया है। पेट्रोल पंप अब मोदी टैक्स वसूली केंद्र बन गये हैं। इन पंपों पर मोदी की मुस्कुराती हुई जो तस्वीरें लगी हैं, वह इस बात का सबूत है कि वह पेट्रोल-डीजल के बढ़ते मूल्यों को देखकर वह खुश हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में पेट्रोल की बेस प्राइस 31 रुपए प्रति लीटर है। इस पर केंद्र सरकार ने 32.5 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लगा दी है।
अगर कीमत में वृद्धि रोकने का हक नहीं तो सत्ता पर बैठने का अधिकार नहीं
उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों की वृद्धि पर मोदी सरकार की दलील है कि कीमतों की वृद्धि रोकना उनके हाथ में नहीं है। सवाल यह है कि इस सरकार के हाथ में है क्या? अगर इनके हाथ में ही कुछ नहीं है तो इन्हें सत्ता पर बैठने का क्या हक है? गौरव वल्लभ ने कहा कि 2014 में कच्चा तेल यानी क्रूड ऑयल 108 डॉलर प्रति बैरल था, जो आज की तारीख में 62-63 डॉलर प्रति बैरल हो गया है, इसके बावजूद लोगों को 100 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल खरीदना पड़ रहा है। प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, मंत्री आलमगीर आलम और बन्ना गुप्ता भी उपस्थित रहे।
Report By :- SHADAB KHAN, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI