Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची के सबसे बड़े सरकारी कार्यालय सचिवालय में कोरोना विस्फोट, 96 रिपोर्ट पॉजिटिव, 4 की मौत

0 603

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

रांची के सबसे बड़े सरकारी कार्यालय सचिवालय में कोरोना विस्फोट हुआ है। हर विभाग में कोरोना संक्रमित घूम रहे हैं। संक्रमितों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक सप्ताह के भीतर 96 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही 4 लोगों की मौत हो गई है। इतना ही नहीं अभी भी 92 से ज्यादा लोग संदेहास्पद हैं, जो दफ्तर आ रहे हैं। झारखंड सचिवालय सेवा संघ ने कहा है कि सरकार को अपने कर्मचारियों के प्रति जिम्मेदार होना होगा। अगर लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता है तो कम से कम बेहतर व्यवस्था तो की जा सकती है। संघ के महासचिव पिकेश कुमार ने बताया कि टाटा की तरह यहां भी POD सिस्टम लागू किया जाए और साप्ताहिक रोस्टर सिस्टम के माध्यम से कर्मचारियों को दफ्तर बुलाया जाए।

झारखंड सचिवालय सेवा  संघ ने कहा है कि सरकार को अपने कर्मचारियों के प्रति जिम्मेदार होना होगा होगा। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskarदफ्तर में नहीं है जांच और सेनेटाइजेशन की व्यवस्था
पीकेश कुमार ने बताया कि पिछले साल सचिवालय में कैंप लगाकर लोगों की जांच की जाती थी। लेकिन इस साल पूरी व्यवस्था चौपट है। पहले एक के संक्रमित हो जाने के बाद दफ्तर को एक दिन बंद कर पूरे दफ्तर को सेनेटाइज करवाया जाता था। इस बार ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के इन सारे उपायों को शीघ्र लागू करने की जरूरत है।

- Advertisement -

सदर अस्पताल के 7 डॉक्टर संक्रमित
सदर अस्पताल रांची के 7 डॉक्टर और 3 स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित हो गए हैं। तीनों स्वास्थ्य कर्मी लगातार लोगों का सैंपल कलेक्ट कर रहे थे। सभी संक्रमित को आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही सदर अस्पताल प्रबंधन की तरफ से हॉस्पिटल परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा रिम्स के डेंटल विभाग के 4 स्टूडेंट्स के भी संक्रमित होने की सूचना है।

सबसे अधिक भू-राजस्व विभाग में 10 संक्रमित, 8 संदेहास्पद
भू-राजस्व विभाग में 10 संक्रमित व 8 संदेहास्पद, माइंस विभाग में 2 संक्रमित व 7 संदेहास्पद, पंचायती राज विभाग में 4 संक्रमित, एनिमल हसबेंडरी में 1 संक्रमित, हेल्थ विभाग में 7 संक्रमित, विजिलेंस विभाग में 1 संक्रमित व 3 संदेहास्पद, उच्च शिक्षा विभाग में 5 संक्रमित व 1 संदेहास्पद, सेकेंडरी एजुकेशन विभाग में 1 संक्रमित व दो बीमार, पर्यटन विभाग में 4 संक्रमित व 1 की मौत, 7 संदेहास्पद, ग्रामीण विकास विभाग में 7 संदेहास्पद, उद्योग विभाग में 3 संक्रमित व 5 संदेहास्पद, ऊर्जा विभाग में 1 संदेहास्पद, वित्त विभाग में 4 संक्रमित व 1 संदेहास्पद, कार्मिक विभाग में 2 संक्रमित व 4 संदेहास्पद, खाद्य आपूर्ति विभाग में 2 संक्रमित, आईपीआरडी में 8 संक्रमित, वन विभाग में 2 संक्रमित, पेयजल विभाग में 9 संक्रमित व 8 संदेहास्पद हैं।

Report By :- SHADAB KHAN, DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309