Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची जे एन कॉलेज धुर्वा के एक शिक्षक और एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, संपूर्ण लॉकडाउन संभव

0 401

HEALTH DESK, NATION EXPRESS, BIHAR / JHARKHAND

                                                      BIG BREAKING :-

         लौट रहा है कोरोना

रांची जे एन कॉलेज धुर्वा के एक शिक्षक और एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं इसकी जानकारी प्रिंसिपल डॉ बी पी वर्मा ने रांची यूनिवर्सिटी को दी इसके बाद कॉलेज बंद करने का घोषणा कर दी। प्रिंसिपल ने इसकी जानकारी छात्र संघ संयुक्त सचिव रवि कुमार साहनी को भी दी। रवि साहनी ने इसकी सूचना रांची मेयर आशा लकड़ा को दी। और परिसर को सेनेटाइज करने का आग्रह किया।

बड़ी खबर, मुंबई में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, मंत्री ने दिए लॉकडाउन के संकेतमहाराष्ट्र का अमरावती 7 दिन लॉक, पुणे में स्कूल व काॅलेज बंद

- Advertisement -

पुणे/मुंबई| महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। 15 दिन में रोज मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या तीन गुनी हो गई है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- ‘अगले एक हफ्ते तक सियासी रैलियों, धार्मिक आयोजनों, सामाजिक सभाओं आदि पर रोक रहेगी।’ वहीं, दूसरी ओर अमरावती जिले में सोमवार रात 8 बजे से एक हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन लगेगा। पुणे और नासिक जिले में भी सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 28 फरवरी तक बंद रहेंगे।

Fact-Check on Lockdown in Maharashtra: CM Uddhav Thackeray Announced  Lockdown From 1 March? No, Image is Edited

  • देश में लगातार पांचवें दिन बढ़ी एक्टिव मरीजों की संख्या
  • 91 जिलों में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित
  • देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 1.10 करोड़ से ज्यादा

महाराष्ट्र में एक बार कोरोना संक्रमण के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. अकेले महाराष्ट्र में कोरोना के नये मामलों में 81 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसे देखते हुए सरकार और प्रशासन द्वारा एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. सूबे के जालना जिला कलेक्टर ने वर्तमान कोरोना की स्थिति के कारण, जिले के स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग क्लासेस और साप्ताहिक बाजारों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले सभी सब्जी, फल, अखबार विक्रेताओं का रैपिड एंटीजेन टेस्ट करने का आदेश दिया है.

Will Lockdown Extension Proceed Or Not? - क्या फिर से लागू होगा संपूर्ण  Lockdown?, पढ़ें- जो जानना चाहते हैं आप | Patrika News

अगर आंकड़ों पर गौर करें तो सात से आठ राज्यों में हालात गंभीर होते दिखाई दे रहे हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मामले सामने आ रहे है. यहां पर नये मामलों में 81 फीसदी का उछाल आया है. जबकि मध्यप्रदेश में 43 फीसदी, पंजाब में 31 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 22 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 13 फीसदी और हरियाणा में 11 फीसदी का उछाल देखा गया है.

राजधानी दिल्ली में भी अब महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब के यात्रियों को 26 फरवरी से 15 मार्च तक दिल्ली में प्रवेश करने के लिए एक निगेटिव कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट देना होगा. तब जाकर ही दिल्ली में प्रवेश मिल पायेगा. दिल्ली में अगले दो सप्ताह तक सार्वजनिक बस और मेट्रों में सीमित संख्या में ही सवारी लेकर चलेंगे. मेट्रो में यात्री एक सीट की दूरी रखकर बैठ सकते हैं.

दिल्ली में कोरोना का खौफ, प्रवेश करने पर दिखाना होगा कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट

अमित शाह ने की समीक्षा बैठक, टीकाकरण पर भी हुई चर्चा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और गृह सचिव अजय भल्ला भी मौजूद थे. अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री ने देश में कोरोनो की स्थिति का जायजा लिया, खासकर उन राज्यों में जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना टीकाकरण की स्थिति पर भी चर्चा हुई.

पाबंदियों का सिलसिला शुरू

  • अमरावती और पुणे के बाद अकोला, वाशिम, बुल्ढाड़ा, यवतमाल व नागपुर में भी लगी पाबंदियां, स्कूल-कॉलेज बंद
  • पालघर जिले में मास्क नहीं पहननेवाले 189 लोगों से वसूला गया जुर्माना
  • महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल कोरोना संक्रमित, शरद पवार ने रद्द किये सभी सार्वजनिक कार्यक्रम
  • कर्नाटक ने केरल के साथ लगी सीमाएं बंद कीं, यात्रा से 72 घंटे पहले तक की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी
  • दिल्ली में मेट्रो व बसें दो और हफ्तों तक सीमित क्षमता के साथ ही चलेंगी
  • असम के एक स्कूल सात दिन के लिए सील, पूरा कैंपस निरुद्ध क्षेत्र घोषित

पाबंदियों का सिलसिला शुरू

  • अमरावती और पुणे के बाद अकोला, वाशिम, बुल्ढाड़ा, यवतमाल व नागपुर में भी लगी पाबंदियां, स्कूल-कॉलेज बंद
  • पालघर जिले में मास्क नहीं पहननेवाले 189 लोगों से वसूला गया जुर्माना
  • महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल कोरोना संक्रमित, शरद पवार ने रद्द किये सभी सार्वजनिक कार्यक्रम
  • कर्नाटक ने केरल के साथ लगी सीमाएं बंद कीं, यात्रा से 72 घंटे पहले तक की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी
  • दिल्ली में मेट्रो व बसें दो और हफ्तों तक सीमित क्षमता के साथ ही चलेंगी
  • असम के एक स्कूल सात दिन के लिए सील, पूरा कैंपस निरुद्ध क्षेत्र घोषित

किस राज्य के कितने जिले ज्यादा प्रभावित

राज्य जिले

महाराष्ट्र 34

कर्नाटक 16

केरल 07

गुजरात 04

पंजाब 04

हरियाणा 04

बिहार 04

छत्तीसगढ़ 03

राज्य जिले

आंध्र पद्रेश 03

जम्मू-कश्मीर 03

राजस्थान 02

उत्तर प्रदेश 02

पश्चिम बंगाल 02

मध्यप्रदेश 02

ओड़िशा 01

देश में संक्रमण दर 5.20 फीसदी, सिर्फ पांच राज्यों से 86.3 फीसदी नये केस: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश मेें संक्रमण दर 5.20% है. सात राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में एक भी नया मामला नहीं आया है. इनमें उत्तराखंड, लद्दाख, मेघालय, मिजोरम, अरुणाचल, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली हैं. महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और पंजाब से 86.3% नये केस आ रहे हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 83 मौतें हुई है. महाराष्ट्र में 35 व केरल में 15 मौतें हुई हैं.

Report By :- SHADAB KHAN, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, BIHAR

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309