Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

कोरोना का कहर:- न्यू ईयर में होटल, बार और रेस्तरां पर पार्टी करने पर प्रतिबंध, रांची जिला प्रशासन की एक विशेष टीम कभी भी किसी भी होटल में कर सकती है छापेमारी

0 316

NATION EXPRESS DESK, RANCHI

न्यू ईयर के जश्न के लिए रांची जिला प्रशासन की तरफ से विशेष गाइडलाइन जारी की गई है। जिला प्रशासन को शक है कि 31 दिसंबर की रात होटलों में तय संख्या से ज्यादा लोग जमा हो सकते हैं। इसमें मद्देनजर होटल, बार और रेस्तरां पर पार्टी करने पर प्रतिबंध रहेगा। इतना ही नहीं जिला प्रशासन के सूत्रों की मानें तो एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो न्यू ईयर की रात को कभी भी किसी भी होटल में रेड कर सकती है और अगर वहां कोविड के नियमों का उल्लंघन पाया गया तो होटल संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Upbeat Indian wedding dance performance scene. | Photo 185252

- Advertisement -

हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का कराना होगा पालन
जिला प्रशासन ने अपने निर्देश में कहा है कि सभी को हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। सरकार की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक हॉल की क्षमता के मुताबिक उससे आधा या अधिकतम 200 लोगों को ही हॉल में प्रवेश मिलेगा। एंट्री गेट पर मास्क, सैनेटाइज और थर्मल स्क्रिनिंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करनी होगी। इतना ही नहीं होटल आने वाले सभी लोगों का ब्योरा रखना होगा।

 

शराब पीकर गाड़ी चलाए तो रद्द हो सकता है लाइसेंस
इतना ही नहीं 30 और 31 दिसंबर को रांची पुलिस की तरफ से विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया है कि इस दौरान डिजिटल मीटर से जांच की जाएगी। इसमें अल्कोहल की रिपोर्ट मिलते ही संबंधित व्यक्ति को अस्पताल भेजा जाएगा और वहां जांच कराई जाएगी। हॉस्पिटल की रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

होटलों में बस गाला डिनर

न्यू ईयर की शाम गुलजार रहने वाले होटल इस बार खामोश रहेंगे। एक सप्ताह से पहले जहां इन होटलों में नए साल की रात को रंगीन बनाने की तैयारियां शुरू हो जाती थी इस बार बिलकुल सन्नाटा पसरा है। शहर के सभी बड़े होटल्स में बस डिनर और लाइव म्यूजिक के इंतजाम किए गए हैं। होटल रेडिशन के प्रबंधन ने बताया कि लाइव म्यूजिक के साथ गाला डिनर की व्यवस्था इस बार की गई है। बीएनआर के रेस्त्रां मैनेजर हदिश ने बताया कि इस बार यहां कोई कार्यक्रम नहीं होगा। केवल बुफे डिनर की व्यवस्था की गई है। लगभग सभी बड़े होटलों में यही व्यवस्था की गई है।

पहाड़ी मंदिर में अरघा से होगा जलाभिषेक

पहाड़ी मंदिर में न्यू ईयर के मद्देनजर एहतियात के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। पूजा के दौरान शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा। पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक अरघा सिस्टम से होगा। मुख्य मंदिर में चारों ओर चार अरघा लगाये जाएंगे। एक बार में 10-10 श्रद्धालुओं को ही प्रवेश मिलेगा। एक श्रद्धालु के मंदिर से निकलने पर ही दूसरे श्रद्धालु को प्रवेश मिलेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रसाद चढ़ाना व भोग वितरण वर्जित रहेगा। मंदिर के कोषाध्यक्ष अभिषेक आनंद ने कहा कि दीप, अगरबत्ती आदि जलाने पर कोई रोक नहीं होगी।

Report By :- SHADAB KHAN, NATION EXPRESS DESK, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309