Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

टीकाकरण के बाद भी खत्म नहीं होगा कोरोना वायरस , विश्व स्वास्थ्य संगठन दी चेतावनी 2021 तक इस वायरस से मुक्ति मिल जाने की उम्मीद नहीं

0 266

HEALTH DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाए जा रहे हैं और वो भी काफी तेजी से, ताकि इस बीमारी को खत्म किया जा सके और लोग पहले जैसी जिंदगी जी सकें। लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसको लेकर एक बेहद ही डराने वाली बात कही है। दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चेतावनी दी है कि बड़े पैमाने पर टीकाकरण के बाद भी भविष्य में कोरोना वायरस का निरंतर प्रसार जारी रहेगा। उनका कहना है कि दुनिया को संभवत: 2021 तक इस वायरस से मुक्ति मिल जाने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

China COVID vaccine reports mixed results — what does that mean for the  pandemic?

- Advertisement -

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपातकालीन स्वास्थ्य कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक डॉ. माइकल रयान ने एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मेरा मानना है कि दुनिया को इस वायरस के उन्मूलन या निराकरण की शुरुआत को टीकाकरण की सफलता का पैमाना नहीं मानना चाहिए। सफलता का पैमाना कोरोना वायरस को मारने, लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने और आर्थिक और सामाजिक जीवन को नष्ट करने की क्षमता को कम करना है।’

डॉ. माइकल रयान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोरोना के खिलाफ टीकाकरण से हम इस वायरस के प्रसार को रोकने के बिंदु तक नहीं पहुंच पाएंगे। इसलिए इसका प्रसार जारी रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हमें उस बिंदु तक पहुंचना होगा, जहां से इस वायरस को नियंत्रित किया जा सके।

किसे मिलेगी सबसे पहले वैक्सीन? ये मुल्क हैं रेस में सबसे आगे, जानें -  Jansatta

इससे पहले हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम ने चेतावनी दी थी कि जिस तरह से वैक्सीन जल्दी और ज्यादा खुराक पाने की होड़ मची है, उससे हो सकता है कि दुनिया के गरीब देशों तक वैक्सीन जल्दी न पहुंचे और अगर ऐसा हुआ तो इस महामारी को पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने सभी देशों से अपील की है कि साल के पहले 100 दिनों के भीतर दुनिया के सभी स्वास्थ्यकर्मियों और बुजुर्गों को वैक्सीन दी जानी चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया के पांच वैक्सीन उत्पादकों से टीके की दो अरब खुराक लेकर सुरक्षित कर ली है। इसके अलावा संगठन को एक अरब और खुराक जल्द ही मिलने वाली है। टेड्रोस अधानोम का कहना है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन फरवरी से लोगों को वैक्सीन देना शुरू कर देगा।

Report By :- ANUJA AWASTHI, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309