Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

पार्षद की कुल्हाड़ी से वारकर उसके पति ने कर दी हत्या, थाने पहुंचकर आरोपी ने किया सरेंडर

0 356

गुमला:- रायडीह प्रखंड के सिलम बरटोली गांव में बुधवार सुबह एक युवक ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर अपनी पार्षद पत्नी की हत्या (murder) कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने गुमला थाना (gumla Thana) पहुंचकर सरेंडर कर दिया। उधर, पुलिस (police) ने आरोपी को हिरासत में लेने के बाद उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और शव बरामद कर लिया। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर रायडीह थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस टीम से साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के संबंध में मृतक के परिजनों और पड़ोसियों से जानकारी ली।

- Advertisement -

मृतका की पहचान 28 साल की सुकरमनि देवी जबकि आरोपी की पहचान जीतिया उरांव के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, सिसई प्रखंड के कोड़ेकेरा बनटोली निवासी जीतिया उरांव की पत्नी सुकरमनि देवी यहां की वार्ड सदस्य भी थी। सोमवार को जीतिया उरांव के साथ सुकरमनि देवी सिलम बरटोली स्थित अपने मायका आई थी।

पांच साल पहले हुई थी शादी

दोनों की शादी पांच साल पहले सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुई थी लेकिन बच्चे नहीं होने के चलते पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होते रहता था। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब सात बजे घर के सभी सदस्य काम के लिए खेत की ओर निकल गए थे।

  • बच्चा नहीं होने से पति पत्नी में अक्सर विवाद होता था
  • मृतका कोड़ेकेरा बनटोली की वार्ड सदस्य थी

घर में जीतिया उरांव और सुकनमुनि देवी ही थी। इस दौरान सुकरमनि देवी को अकेला पाकर जीतिया उरांव ने घर में रखे कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर पत्नी की हत्या कर दी। फिर गुमला थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

उधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर रायडीह थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस टीम से साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के संबंध में मृतक के परिजनों और पड़ोसियों से जानकारी ली। फिर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गए।

Report By :- Sanjay Kumar (Gumla)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309