Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार का काउंटडॉन शुरू, कैबिनेट विस्तार को लेकर दिल्ली में जेपी नड्डा के साथ बिहार के BJP नेताओं की बैठक, शाहनवाज हुसैन, संजय सिंह, नितिन नवीन को बनाया जा सकता है मंत्री

0 310

GULZAR KHAN,  CHANNEL HEAD,  NATION EXPRESS

बिहार में जल्द होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार

Bihar Cabinet Expansion: बिहार में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कैबिनेट विस्तार का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है. कैबिनेट विस्तार को लेकर दिल्ली में भाजपा (BJP) की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के आवास पर हुई. इस बैठक में बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव,  केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह,  सांसद सुशील कुमार मोदी,  उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी शामिल हुई .

- Advertisement -

JP Nadda meeting with BJP leaders on upcoming elections in Jharkhand |  झारखंड में आगामी चुनावों पर जेपी नड्डा ने की बीजेपी नेताओं के साथ बैठक |  Hindi News, बिहार एवं झारखंड

करीब दो घंटे तक चली बैठक में कैबिनेट विस्तार में भाजपा कोटे से आने वाले नेताओं के नाम पर विचार किया गया. जानकारी के मुताबिक इसके साथ ही मनोनयन कोटे से भरी जाने वाली सीटों को लेकर भी चर्चा हुई. हालांकि, बैठक के बाद किसी नेता ने कैबिनेट विस्तार और मनोनयन कोटे की सीटों को लेकर कुछ नहीं कहा.

पर,  जानकारी के अनुसार दोनों मसले पर विस्तार से चर्चा हुई है. माना जा रहा है कि भाजपा की ओर से हरी झंडी मिलते ही दो माह पुरानी नीतीश सरकार के कैबिनेट विस्तार का रास्ता साफ हो जायेगा. इधर, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  बैठक के बाद नेताओं के बयान से लग रहा है कि तस्वीर साफ हो गई है और बिहार में जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा.

माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के राह में जो भी रोड़े थे,  उसे दूर कर लिया गया है. बता दें कि बिहार में नई सरकार का गठन बीते 16 नवंबर को हुआ था. इस दौरान मुख्यमंत्री समेत 14 लोगों ने शपथ ली थी. मंत्री मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद बिहार मंत्रिमंडल में 13 चेहरे हैं. नीतीश कुमार कई बार मीडिया के सामने इस बात को दोहरा चुके हैं कि कैबिनेट विस्तार में देरी भाजपा की तरफ से हो रही है.

Nitish Cabinet Expansion: किन नामों की चर्चा

 

नीतीश कैबिनेट में भाजपा के करीब 12 मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार में सोशल इंजीनियरिंग के फॉर्मूले को पूरी तरह लागू किया जायेगा. सभी वर्गों से मंत्री बनाये जायेंगे. भाजपा और जदयू की तरफ से इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. सूत्रों का कहना है कि फिलहाल सरकार के 44 विभागों में से 20 जदयू,  21 भाजपा,  दो हम और एक वीआइपी के पास है.

 

दिल्ली में हुई भाजपा नेताओं के बैठक के बाद बिहार के सियासी गलियारे में भाजपा के उन चेहरों की बात हो रही जिन्हें मंत्री बनाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक शाहनवाज हुसैन,  संजय सिंह,  राणा रणधीर सिंह,  नीरज कुमार बबलू,  नितिन नवीन,  संजय सरावगी,  संजीव चौरसिया के अलावा प्रमोद कुमार,  कृष्ण कुमार ऋषि,  भागीरथी देवी,  एमएलसी सम्राट चौधरी और नीतीश मिश्रा का भी नाम है.

Report By:- GULZAR KHAN,  CHANNEL HEAD,  NATION EXPRESS,  New Delhi

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309