Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बांग्लादेश में तख्तापलट….. अब सेना का राज ! शेख हसीना का इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास पर किया कब्जा, ढाका छोड़कर भागीं शेख हसीना

0 363

INTERNATIONAL DESK, NATION EXPRESS, ढाका

Bangladesh Violence: बांग्लादेश हिंसा की आग में अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है. वह ढाका भी छोड़ चुकी हैं.

 बांग्लादेश हिंसा की आग में झुलस रहा है. बांग्लादेश में भड़की हिंसा में अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अब बांग्लादेश में तख्तापलट की आहट सुनाई देने लगी है. इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीन ने पद से इस्तीफा दे दिया है. शेख हसीना ढाका छोड़कर किसी सुरक्षित जगह पर चली गई हैं. माना जा रहा है कि वह फिनलैंड चली गई हैं. न्यूज एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी है.

- Advertisement -

Bangladesh Protest: बांग्लादेश में अब सेना का राज! शेख हसीना का इस्तीफा,  अचानक ढाका छोड़ किस देश गईं? हिंसा में अब तक 300 मौत - News18 हिंदी

सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना राजधानी ढाका छोड़कर जा चुकी हैं. ढाका में हिंसक झड़पों के बीच उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है. एजेंसी एएफपी को दिए एक बयान में शेख हसीना के करीबी सूत्र ने बताया, ‘शेख हसीना अपनी बहन के साथ गणभवन (प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास) से सुरक्षित जगह के लिए निकल गई हैं. उन्होंने बताया, ‘वो देश के नाम एक भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थीं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पाया.’

दरअसल, बांग्लादेश में रविवार को भयंकर प्रदर्शन हुआ. इस प्रदर्शन में अब तक 300 लोगों के मारे जाने की खबर है. बांग्लादेश सरकार ने प्रदर्शनकारियों के आम जनता से ‘लॉन्ग मार्च टू ढाका’ में भाग लेने का आह्वान करने के बाद इंटरनेट को पूरी तरह बंद करने का सोमवार को आदेश दिया. इससे एक दिन पहले बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में झड़प में 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

Bangladesh: पीएम शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, देश छोड़कर भागीं, मीडिया का दावा

झड़पें रविवार की सुबह हुईं जब प्रदर्शनकारी ‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन’ के परचम तले आयोजित ‘असहयोग कार्यक्रम’ में भाग लेने पहुंचे. अवामी लीग, छात्र लीग और जुबो लीग के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया और फिर दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई. प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों में आरक्षण व्यवस्था के मुद्दे को लेकर हसीना का इस्तीफा मांग रहे हैं.

बांग्ला भाषा के प्रमुख समाचार पत्र ‘प्रोथोम आलो’ ने बताया कि रविवार को हुई झड़पों में 14 पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 300 लोगों की मौत हो गई. हिंसा के कारण प्राधिकारियों को मोबाइल इंटरनेट बंद करना पड़ा और पूरे देश में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लागू करना पड़ा. ‘एंटी-डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट मूवमेंट’ ने सोमवार को अपना ‘‘लॉन्ग मार्च टू ढाका’’ आयोजित करने की योजना बनायी है जिसे पूर्व में एक दिन बाद आयोजित किया जाना था.

बांग्लादेश की न करें यात्रा... अपने को रखें सुरक्षित', भारत सरकार की अपील,  हेल्पलाइन नंबर जारी; क्यों भड़की हिंसा? - India TV Hindi

भारत ने बांग्लादेश में जारी हिंसा के कारण अपने सभी नागरिकों को अगली सूचना तक पड़ोसी देश की यात्रा न करने की सलाह दी है.  इस बीच, ‘यूनिवर्सिटी टीचर्स नेटवर्क’ ने तुरंत विभिन्न वर्गों और व्यवसायों के लोगों को मिलाकर एक अंतरिम सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया है. इस प्रस्ताव के अनुसार, हसीना को अंतरिम सरकार को सत्ता सौंपनी होगी.

रविवार को हुई झड़पों से कुछ दिन पहले बांग्लादेश में पुलिस और मुख्य रूप से छात्र प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें देखने को मिली थीं जिसमें 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. प्रदर्शनकारी विवादास्पद आरक्षण प्रणाली को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं जिसके तहत 1971 में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में हिस्सा लेने वाले लड़ाकों के रिश्तेदारों को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान है.

बांग्लादेश की यात्रा न करें भारतीय नागरिक, हिंसा के बाद भारत ने जारी की  सख्त एडवाइजरी | After latest violence India told its citizens not to travel  to Bangladesh | TV9 Bharatvarsh

सरकार ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’, ‘मैसेंजर’, ‘व्हॉट्सऐप’ और ‘इंस्टाग्राम’ को बंद करने का आदेश दिया. मोबाइल प्रदाताओं को 4जी इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया गया है. प्रधानमंत्री हसीना ने शनिवार को आंदोलन के समन्वयकों के साथ वार्ता की पेशकश की थी. हालांकि, उन्होंने प्रधानमंत्री का प्रस्ताव ठुकरा दिया.

Report By :- SHAZIA MANSSOORI, INTERNATIONAL DESK, NATION EXPRESS, ढाका

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309