Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

Covid 19 : कोरोना के 68 नये मामले, झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 2697

0 428

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 68 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2697 हो गयी है. राज्यभर में अब तक 2001 मरीज कोरोना की जंग जीत कर अपने घर लौट चुके हैं. फिलहाल राज्य में 681 एक्टिव केस हैं. 15 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309