Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति टाॅल फ्री नम्बर 1950 पर काॅल कर सकते हैं

0 293

रांची:- कोविड-19 (covod 19) के संक्रमण (corona) के रोकथाम के लिए गठित कॉल सेंटर कोषांग की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी, बुण्डू (sdo Bundu) श्री उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में रांची समाहरणालय स्थित उपायुक्त (DC) सभागार हुई।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, बुण्डू द्वारा काॅल सेंटर (call center) में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को निदेश दिया गया कि कोविड-19 (covod 19)संक्रमित व्यक्ति को काॅल सेंटर से काॅल कर उन्हें कंटेनमेंट जोन, हॉस्पिटल, सैनिटाइजेशन आदि की जानकारी दी जाए ताकि कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति को किसी प्रकार का कठिनाई का सामना ना करना पड़े। अनुमंडल पदाधिकारी, बुण्डू ने कहा कि अगर कोई कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति किसी प्रकार की जानकारी चाहते हो तो वे टाॅल फ्री नम्बर 1950 पर काॅल कर सकते हैं।

- Advertisement -

बैठक में श्री गुप्ता द्वारा यह भी कहा गया कि कोविड-19 के लिए चिन्हित् हाॅस्पिटल में उपलब्ध बेड की संख्या का प्रतिवेदन प्रत्येक तीन घंटे में अद्यतन किया जाए।  बैठक के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी, डीआरडीए, पीएमयू सदस्य सुश्री स्मिता मट, श्रेयांसी रे, सादिया जफर सहित काॅल सेंटर कोषांग के सभी कर्मी उपस्थित थे।

Report By :- Anjali Sharma (Ranchi)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309