दुर्गा पूजा के दौरान मोबाइल वैन से होगी कोविड-19 जांच, उपायुक्त ने पदाधिकारियों को तैयारी से संबंधित दिए आवश्यक दिशा निर्देश
NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
दुर्गा पूजा के दौरान कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं। इसे लेकर आज दिनांक 19 अक्टूबर 2020 को उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने अपर जिला दंडाधिकारी रांची, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, सिविल सर्जन रांची, कार्यपालक दंडाधिकारी रांची सहित संबंधित चिकित्सकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने दुर्गा पूजा के दौरान संक्रमण के नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पंडाल के पास होगी कोविड-19 जांच
दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों के आसपास कोविड-19 की जांच की जाएगी। मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। उपायुक्त ने इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को टीम बनाने का निदेश दिया है। उपायुक्त ने कहा कि पूजा समितियों से जुड़े लोग, आगंतुक और पूजा पंडालों से तय की गई निर्धारित दूरी पर ठेला लगाने वालों की जांच की जाए।
मेडिकल स्क्रीनिंग की भी होगी व्यवस्था
दुर्गा पूजा के दौरान लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। उपायुक्त ने इस संबंध में भीड़भाड़ वाले इलाकों को चिन्हित कर मेडिकल स्क्रीनिंग टीम तैयार करने का निदेश दिया है। कार्यपालक दंडाधिकारी को उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची के साथ समन्वय स्थापित कर मेडिकल स्क्रीनिंग के लिए योजना तैयार करने को कहा। उपायुक्त ने सप्तमी, अष्टमी और नवमी का प्लान तैयार करने का निदेश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने पदाधिकारियों से दुर्गा पूजा के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करवाने को कहा है। उन्होंने कहा कि पंडालों से निर्धारित दूरी पर ही ठेले लगे और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से अनुपालन हो। उपायुक्त ने कहा कि एक समय में पूजा पंडाल के अंदर निर्धारित संख्या में ही लोग हो , इसका भी अनुपालन कराएं। उपायुक्त ने सभी पूजा पंडालों का वेरिफिकेशन कर आवश्यक व्यवस्था किए जाने से संबंधित अंडरटेकिंग प्राप्त करने का निर्देश भी संबंधित पदाधिकारी को दिया।
पूजा समितियों को जिला प्रशासन का निर्देश
ऐसे आयोजन न करें, जिससे भीड़ लगे
कोरोना संक्रमण की आशंका के मद्देनजर दिया गया निदेश
दुर्गा पूजा के दौरान कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करना दुर्गा पूजा समितियों के लिए आवश्यक है। अनावश्यक भीड़ न लगे और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराना पूजा समितियों की जिम्मेवारी है।
भीड़ लगनेवाले आयोजन न करने का निदेश
कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए पूर्व में जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन के साथ पूजा समितियों को निदेश दिया गया है कि वो ऐसे किसी प्रकार का आयोजन न करें जिससे भीड़ लगे। पूजा समितियों को सैनिटाइजर, मास्क, किट आदि का वितरण नहीं करने का निदेश दिया गया है। इस तरह के आयोजन पर भीड़ लगने और कोरोना संक्रमण की आशंका प्रबल होती है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पंडालोें के पास पूजा समितियों द्वारा ऐसे किसी तरह के वितरण कार्यक्रम नहीं करने को कहा गया है।
पूजा समितियों को निदेश दिया गया है कि वो संक्रमण के नियंत्रण के लिए आनेवाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करें, इसके लिए पूजा समितियां अपने वाॅलेंटियर्स का सहयोग लेंगी।
Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI