वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने जिले के चिकित्सकों को तेजी से अपनी चपेट में लेना शुरू किया है. शुक्रवार को जिले में 58 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। उनमें 21 डॉक्टर हैं. इसके साथ ही पिछले तीन दिनों में कोरोना संक्रमण की चपेट में आये चिकित्सकों की संख्या बढ़ कर 31 हो गयी है. उधर, तेजी से बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन ने शहर के दस अस्पतालों व क्लिनिक में नये मरीजों की भर्ती और ओपीडी सेवा पर रोक लगा दी है। ।
जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, उनमें सदर अस्पताल के दो डॉक्टर और शहर के कई बड़े हॉस्पिटल के डॉक्टर भी शामिल हैं. इसकी पुष्टि श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने भी की है। शुक्रवार को 627 सैंपल की जांच रिपोर्ट आयी. इसमें 121 लोग पॉजिटिव मिले।