Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

क्राइम अनकंट्रोल IN RANCHI : महिलाएं-छात्राएं सतर्क रहे सावधान रहें…… कभी भी कहीं भी आपके साथ हो सकती है स्नैचिंग, मकसद बताना नहीं बचाना है

0 177

SPECIAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

राजधानी रांची में क्राइम अनकंट्रोल है। महिलाएं और छात्राएं शहर में निकलते वक्त सावधानी बरतें, क्योंकि आपके साथ कहीं भी स्नैचिंग की घटना हो सकती है। यह NATION EXPRESS नहीं कह रहा है, बल्कि रांची पुलिस की कार्यशैली खुुद ही गवाही दे रही हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि बीते तीन दिनों में लगातार म​िहलाओं और छात्राओं से चेन व मोबाइल छिनतई की घटनाएं हो रही हैं। उधर, रांची पुलिस है कि चौक-चौराहों पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान में ही व्यस्त दिख रही है।

- Advertisement -

अपराधी लगातार महिलाओं-छात्राओं को अपना शिकार बना रहे हैं। उनकी हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि अब वे घर में घुसकर महिलाओं से चेन छीन कर भाग जा रहे हैं। वहीं, तीन दिनों में हुई छिनतई की घटनाओं की जानकारी पुलिस को देने पर भी किसी मामले में अपराधी न तो पकड़े जा सके हैं, न ही उनका सुराग तक मिल सका है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध भी कराया गया, इसके बाद भी अपराधी पकड़ से दूर हैं। ऐसे में महिलाएं और छात्राएं अब बाहर निकलने में खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

Jharkhand: रांची में सैर पर निकली बुजुर्ग महिला की बहादुरी बनी मिसाल! चेन  छीनने आए बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले किया | Bravery of elderly woman who  went on a walkकेस दर्ज कराने गई तो थाना में मांगा डॉक्यूमेंट

प्लाजा चौक के पास मोबाइल ​छिनतई की घटना के बाद छात्रा शुभेच्छा राय जब लालपुर थाना में केस दर्ज कराने गई। वहां मोबाइल का डॉक्यूमेंट मांगा जाने लगा। गुजरात की रहनेवाली शुभेच्छा ने पुलिस से कहा कि रांची के गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। वह मोबाइल का डॉक्यूमेंट तुरंत कैसे लाए। आपको स्नैचरों को ढूंढना चाहिए। इसके बाद भी उससे लगातार डॉक्यूमेंट मांगा जाता रहा।

2464 cases in 5 months; More danger in Sadar, Bariatu, Lalpur, Argora,  these areas are den of thieves and snatchers | नहीं थम रहे अपराध: 5 माह में  2464 कांड; ज्यादा खतरालगातार हो रही हैं छिनतई की घटनाएं

  • 30 मई : हिंदपीढ़ी के सेंट्रल स्ट्रीट में बाइक सवार अपराधियों ने सचिव रैंक से सेवानिवृत्त एक अधिकारी की प|ी के गले से चेन छीन ली।
  • 5 मई : चुटिया में एक महिला से पानी मांगने के बहाने बदमाशों ने गले से सोने का चेन झपट लिया।
  • 20 अप्रैल : नामकुम थाना क्षेत्र के चाय बागान में शनिवार देर शाम लगभग 6:30 बजे चाय बागान में सावित्री देवी नामक महिला से चैन छिनतई कर अपराधी फरार हो गए।
  • 17 अप्रैल : सर्कुलर रोड की रहने वाली प्रतिमा गुप्ता के गले से बाइक सवार अपराधियों ने सोने की चेन की छिनतई कर ली और फरार हो गए।

राजधानी रांची में चलाया गया एंटी क्राइम चेकिंग अभियान – Lagatar

थाना जाने पर अपराधियों को ढूंढने की जगह पुलिस पीड़ितों से ही कर रही तरह-तरह के सवाल

केस-1.. शनिवार को प्लाजा चौक से लालपुर जा रही एक छात्रा से दो बाइक सवार मोबाइल छीन कर फरार हो गए। छात्रा चिल्लाती रही लेकिन अपराधी लालपुर की ओर भागने में सफल रहे।

केस-2.. शुक्रवार को जगन्नाथपुर में दो अपराधियों ने एक महिला को रोका। फिर उनपर नशीला पदार्थ फेंक कर बेहोश किया। इसके बाद उनका चेन, अंगूठी और मोबाइल छीन कर भाग निकले।

केस-3.. गुरुवार को चुटिया के मंडा महादेव के पास एक महिला से बाइक सवार दो अपराधियों ने घर में घुस कर सोने का चेन छीन लिया। छिनतई के बाद दोनों स्नैचर आराम से फरार हो गए।

सभी थाना प्रभारियों को गश्त बढ़ाने का दिया गया है निर्देश

जिन थाना क्षेत्रों में स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं, उन जगहों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है। सभी थाना प्रभारियों को सख्ती बरतने के लिए गया है। -चंदन सिन्हा, एसएसपी रांची

रांची में SSP चंदन कुमार सिन्हा ने की 23 थाना प्रभारी और 3 सब इंस्पेक्टर की  Posting

घर में घुस कर मोबाइल चोरी करने में 2 पकड़ाए

कोतवाली थाना क्षेत्र के प्यादा टोली स्थित एक घर में घुसकर मोबाइल चोरी करने वाले 2 नाबालिग को पुलिस ने शनिवार को जगन्नाथपुर से पकड़ा है। पकड़े गए दोनों नाबालिग चोर के पास से मोबाइल भी बरामद कर ली गई है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है। दोनों को डुमरदगा स्थित रिमांड होम भेज दिया गया है

Report By :- PALAK TIWARI, SPECIAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309