रांची में अपराधियों का बढ़ गया मनोबल, रंगदारी के रूप में रसगुल्ला नहीं देने पर अपराधियों ने चला दी गोली, कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र कुमार यादव सहित तीन गिरफ्तार
CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
रांची में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। वे अब दिनदहाड़े रंगदारी मांगने लगे हैं और नहीं देने पर बीच बाजार में गोली चला देते हैं। ताजा घटनाक्रम में रंगदारी के रूप में रसगुल्ला नहीं देने पर अपराधियों ने गोली चला दी। घटना रांची जिले के अपर बाजार स्थित गौशाला चौक पर स्थित शंकर स्वीट्स दुकान की है। इस दौरान अपराधियों ने दुकानदार के साथ मारपीट की और धमकी दी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य अपराधी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। रंगदारी के लिए मिठाई नहीं देने पर गोलीबारी मामले में पुलिस ने कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र कुमार यादव सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में नागा बाबा खटाल निवासी धर्मेंद्र कुमार यादव, भोलू यादव और हिंदपीढ़ी शहबाज गली निवासी मो. शाहिद शामिल हैं।
कोतवाली थानेदार शैलेश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने धर्मेंद्र यादव को खदेड़कर नागा बाबा खटाल के पास से दबोचा।धर्मेंद्र से पूछताछ में उसने घटना में शाहिद और भोलू के भी शामिल रहने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को उनके ठिकानों से दबोच लिया। इनके पास से एक देशी पिस्टल व एक गोली बरामद की गई है। दुकान से लूटा गया डीवीआर भी बरामद कर लिया गया है। धर्मेंद्र यादव यादव के खिलाफ कोतवाली, सदर, लोअर बाजार थाने में कुल पांच मामले दर्ज हैं। जबकि शाहिद के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाने में दो मामले दर्ज हैं। 28 जनवरी की सुबह लगभग नौ बजे धर्मेंद्र कुमार यादव शंकर सेठ की मिठाई दुकान पर पहुंचा और रंगदारी के रूप में दो हजार रुपये का मिठाई रसगुल्ला लिया। दुकानदार द्वारा मिठाई के पैसे मांगने पर धर्मेंद्र ने मारपीट की और धमकी देकर चला गया। उसी दिन रात करीब साढ़े आठ बजे धर्मेंद्र सौरभ, भोलू और एक अन्य अपराधी के साथ दोबारा दुकान पर पहुंचा।इस दौरान उसने दुकानदार शंकर सेठ के स्टाफ को पिस्टल दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। इसी दिन फिर रात के साढ़े दस बजे धर्मेंद्र कुमार यादव दुकान पर पहुंचा और शटर पर दो राउंड फायङ्क्षरग कर दी। धर्मेंद्र यादव दूसरे दिन 29 जनवरी को सुबह भी शंकर सेठ की दुकान पहुंचा और पिस्टल के बल पर डीवीआर और तीन हजार रुपये लूट लिया। इसके बाद मारपीट कर फरार हो गया।
Report By :- PALAK SINGH, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI