Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

साइबर अपराधियों ने डीएसपी मोहम्मद नेहाल का फेसबुक मैसेंजर किया हैक

0 709

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

साइबर अपराधी एक के बाद एक लगातार पुलिस पदाधिकारियों को अपना निशाना बना रहे हैं। अपराधी पदाधिकारियों के फेसबुक मैसेंजर को हैक कर फ्रेंड लिस्ट में दिखने वाले लोगों को मैसेज कर इलाज कराने की बात कहते हुए पैसे की जरूरत बता कर ठगी के प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही मामला सोमवार को प्रकाश में आया है।

- Advertisement -

इस बार साइबर अपराधियों ने सीआईडी में डीएसपी के पद पर तैनात मोहम्मद नेहाल को अपना निशाना बनाया है और उनके फेसबुक मैसेंजर को हैक कर फ्रेंड लिस्ट में दिखने वाले लोगों को मैसेज भेज कर रुपए की मांग कर रहे हैं। हालांकि साइबर अपराधियों के इस हरकत को डीएसपी के फ्रेंड लिस्ट में रहने वाले लोग भी समझ गए है। यही वजह है कि कोई भी ठगी का शिकार नहीं हो पाया है।

पहले भी साइबर अपराधियों के शिकार हो चुके हैं पुलिस पदाधिकारी
बता दें कि इससे पहले साइबर अपराधियों ने डेली मार्केट थानेदार राजेश सिन्हा के फेसबुक मैसेंजर को हैक कर उनके फ्रेंड लिस्ट में दिखने वाले लोगों से ठगी करने का प्रयास किया था। उससे पहले सदर थाने में तैनात एएसआई सूरज लामा के फेसबुक मैसेंजर को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया था। फिलहाल, तीनों ही मामले में ठगी की कोई सूचना नहीं है। साथ ही पुलिस लगातार साइबर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है।

Report By CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309