Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

फिल्मी स्टाइल में फेरे से ठीक पहले शादी में पहुंच गई ‘दबंग’ प्रेमिका : बरातियों के सामने ही कांस्टेबल दूल्हे को उठा ले गई मंडप से

0 578

NEWS DESK, NATION EXPRESS, कांकेर (छत्तीसगढ़)

छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक युवती सात फेरे के दौरान मंडप से कॉन्स्टेबल दूल्हे को उठा लाई है। युवती दूल्हे की प्रेमिका थी। वह उससे शादी का वादा कर दूसरी जगह शादी रचा रहा था। इस दौरान युवती पहुंच गई और दूल्हे की शादी तुड़वा दी है

छत्तीसगढ़ के कांकेर में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक दबंग प्रेमिका अपने प्रेमी की शादी के दौरान उसके मंडप में घुस गई। इतना ही नहीं, प्रेमिका ने युवक को सबके सामने उठा दिया और उसकी शादी नहीं होने दी।

- Advertisement -

सात फेरे से पहले मंडप में घुसी 'दबंग' प्रेमिका, कॉन्स्टेबल दूल्हा को सबके  सामने टांगी तो बाराती गिनने लगे तारे - kanker news domineering girlfriend  entered mandap ...

ये मामला जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम कोकपुर में 10 मई का है। जानकारी के अनुसार, कोकपुर गांव में मगरलोड तहसील के ग्राम साजाडीह से एक पुलिस आरक्षक की बरात आई थी। शाम को बरात स्वागत के बाद सभी घराती व बाराती स्टेज में पहुंचे, जहां टिकावन का कार्यक्रम हुआ।
शादी की रस्मों को पूरा करने के लिए दूल्हा और दुल्हन को मंडप में बिठाया गया। इसके बाद जो कुछ हुआ उसकी किसी को भी कल्पना नहीं थी। दरअसल, सभी रस्मों को पूरा करते हुए जब दूल्हा-दुल्हन भांवर घूमने के लिए उठे तो इसी दौरान दूल्हा की प्रेमिका पहुंची और दूल्हे को उठाकर ले जाने लगी। यह सब देख सब भौचक्के रह गए और शादी समारोह में खलबली मच गई।

प्रेमिका ने नहीं मानी किसी की बात

शादी समारोह स्थल पर बैठे घराती व बारातियों ने इसका विरोध भी किए, लेकिन युवती नहीं मानी और दूल्हे को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ी रही। युवती से इसका कारण पूछा गया। उसने बताया कि तीन साल से उनका प्रेम संबंध चल रहा है। शादी की बात को उसके प्रेमी ने छुपाकर रखा था। उसे आज सुबह ही इसका पता चला। युवती के हंगामे के कारण शादी कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा।

छह फेरे लेने के बाद घूंघट उठाकर बोली दुल्हन, नहीं करूंगी शादी, दूल्हा पसंद  नहीं - six phere lene ke baad ghooghat uthakar boli dulhan nahi karungi  shadi dulha pasand nahi hai,

तीन साल पहले फेसबुक में हुई थी दोस्ती

मामले को लेकर गांव में उसी दिन बैठक हुई, जिसमें समाज के लोगों ने युवती से पूछताछ की तो पता चला कि तीन साल पहले उसकी फेसबुक में दूल्हा के साथ दोस्ती हुई थी। फिर धीरे-धीरे दोस्ती से उनका संबंध प्रेम में बदल गया। अब वह बिना कुछ बताए उसे अंधेरे में रखकर शादी कर रहा है, जो सही नहीं है। युवती ने बताया कि वह खुरमुरी की रहने वाली है।

कहानी सुनकर दंग रह गए सभी लोग

यह पूरा मामला जिला मुख्यालय से सटे राजिम का है। यहां 10 मई को एक बारात आई थी। बारात में आए लोग स्वागत के बाद बैठ गए थे। दूल्हा शादी के लिए मंडप में पहुंच गए थे। हर जगह जश्न का माहौल था। तभी एक युवती आती है और दूल्हे को उठा लेती है। युवती ने बताया कि वह दूल्हे को तीन साल से जानती है। सोशल मीडिया पर हमारी दोस्ती हुई थी। इसके बाद यह प्यार में बदल गया। लड़के ने हमसे शादी का वादा किया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह बिना बताए यहां शादी कर रहा था।

स्टेज पर नशे में लड़खड़ाने लगा दूल्हा, दुल्हन ने किया शादी से इनकार | Bride  refuges to marry drunk groom police takes him in custody. - Hindi Oneindia

दोनों पक्ष में शुरू हो गई पंचायत

लड़की की बात सुनने के बाद दोनों पक्ष में पंचायत शुरू हो गई। साथ ही युवती ने लोगों को सबूत भी उसके साथ संबंधों के दिखाए। इसके बाद यह माना गया कि लड़के पक्ष के लोगों की गलती है। पूर्व के संबंध के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं दी। अंत समाज के लोगों ने कॉन्स्टेबल दूल्हे से शादी तोड़ने का फैसला किया।

टूट गई शादी

गौरतलब है कि आरोपी दूल्हा पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। समाज के फैसले के बाद शादी टूट गई है। साथ ही यह फैसला किया गया है कि लड़के पक्ष के लोग शादी के नाम लड़की पक्ष के लोगों ने जो खर्च किए हैं, उसकी पूरी भरपाई करेंगे। इसके बाद बारात लौट गई और युवती भी शहर चली गई। हालांकि दोनों में से किसी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

Report By :- VAISHALI SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, कांकेर (छत्तीसगढ़)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309