Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची में 25 मई तक रोजाना बारिश : झारखंड में अगले 24 घंटे के लिए बारिश, मेघ गर्जन, वज्रपात और तेज हवा का अलर्ट

0 298

WEATHER DESK, NATION EXPRESS, रांची

रांची के लोगों को सुबह के वक्त भी चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी. दरअसल मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आंनद ने 25 मई तक राज्य में बारिश होने की संभावना जताई है. खासतौर पर राजधानी रांची में तो 25 तक रोजाना बारिश होने का पूर्वानुमान है.

 झारखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे के अंदर बारिश, वज्रपात और तेज हवा चलाने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केंद्र के मुताबिक अगले कुछ घंटों में हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात होगा. साथ ही, बारिश होने की प्रबल संभावना है. कई जगहों पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है. इसका असर देवघर, दुमका, धनबाद, गुमला रांची जिले के कुछ भागों में पड़ेगा.

- Advertisement -

Jharkhand Weather Today: राज्य में सक्रिय है मानसून, झारखंड के किन जिलों  में आज होगी बारिश; पढ़ें ताजा अपडेट - Jharkhand Weather Today Monsoon  Active in Jharkhand Heavy Rain Alert in These

मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि इन जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ बारिश भी हो सकती है. साथ ही इन जिलों के कुछ भागों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. उन्होंने बदलते मौसम के मिजाज को लेकर लोगों से सतर्क व सावधान रहने की अपील की है. साथ ही सुरक्षित स्थान में शरण लेने और पेड़ के नीचे न रहने व बिजली के खंभों से भी दूर रहने की नसीहत दी है. जिलों के किसानों से भी फिलहाल खेत न जाने की अपील की गई है.

Up and trendy: It's raining fashion on DU campus | Delhi News - Times of  India

हालांकि पिछले दो माह से गर्मी से परेशान रांची सहित आसपास के जिलों के लोगों को अगले 24 घंटे में बारिश होने के बाद राहत मिलने की भी संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने राजधानी समेत आसपास के जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. साथ ही कहा गया कि इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना रांची, धनबाद और जामताड़ा के कुछ हिस्सों में है, जहां तेज बारिश भी हो सकती है. वहीं देवघर और गिरिडीह जिले में भी बारिश को लेकर संभावना जताई गई है.

10 से 15 जून के बीच आ सकता है मॉनसून 

बता दें, झारखंड में 10 से 15 जून के बीच मॉनसून आ सकता है. 17 मई से अंडमान में मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक जून से पूर्व ही केरल में मॉनसून आ सकता है. इस वर्ष अंडमान निकोबार में तय समय से छह दिन पहले मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी है. आम तौर पर अंडमान में 22 मई के आसपास मॉनसून आता है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि मॉनसून की बारिश सामान्य होगी.

Report By :- DIPTI SINGH, WEATHER DESK, NATION EXPRESS, रांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309