दुर्गा पूजा वाले बंगाल में भी बेटी सेफ नहीं ! अब चौथी क्लास की बच्ची से रेप, दरिंदे ने मारकर नदी में फेंका : बवाल के बाद भीड़ ने चौकी फूंकी, अधिकारियों को बनाया बंधक
CRIME DESK, NATION EXPRESS, कोलकाता
पश्चिम बंगाल में चौथी क्लास की बच्ची से रेप और हत्या का मामला सामने आया है. यह घटना कुलटाली थाने के कृपाखाली हलदर पारा मोड़ इलाके में घटी. घटना से आसपास के इलाके में काफी तनाव फैल गया. पुलिस कैंप में तोड़फोड़ की गयी, आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर दिया. इस बीच पुलिस ने मुस्तकिन सरदार नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है.
पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में दुर्गा पूजा हो रही है. जिस बंगाल में सबसे अधिक देवी दुर्गा की पूजा होती है, वहां नवरात्र में भी बेटियां सेफ नहीं. पश्चिम बंगाल में लेडी डॉक्टर संग रेप-हत्या के बाद अब एक बच्ची के साथ दरिंदगी हुई है. पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना में ट्यूशन से घर लौट रही चौथी क्लास की बच्ची के साथ रेप हुआ है. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर रेप के बाद उसके बेरहमी से हत्या कर दी गई. इसके बाद उसके शव को नदी में फेंक दिया गया. बच्ची का शव शनिवार सुबह कृपाखली गांव में गंगा नदी के किनारे मिला.
बंगाल पुलिस ने बताया कि बच्ची शुक्रवार शाम को लापता हो गई थी, जिसके बाद आधी रात को मामला दर्ज किया गया. शुरुआती जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और बच्ची का शव नदी किनारे से बरामद कर लिया गया. बारुईपुर के पुलिस अधीक्षक पलाश धाली ने बताया कि उन्हें रात 9 बजे बच्ची के लापता होने की सूचना मिली. तुरंत जांच शुरू की गई, जिससे एक संदिग्ध की पहचान हुई.
आधी रात तक एफआईआर दर्ज कर ली गई. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और शव बरामद कर लिया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं और जांच जारी है. वहीं, जनता की किसी भी शिकायत पर ध्यान दिया जाएगा. इस घटना पर इलाके में गुस्सा है. यह घटना कुलटाली थाने के कृपाखाली हलदर पारा मोड़ इलाके में घटी. घटना से आसपास के इलाके में काफी तनाव फैल गया. पुलिस कैंप में तोड़फोड़ की गयी, आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर दिया. इस बीच पुलिस ने मुस्तकिन सरदार नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इस दुखद घटना पर दुख जताया है. उन्होंने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एक्स पर ममता सरकार की आलोचना की.
भाजपा चीफ ने स्थानीय निवासियों द्वारा किए जा रहे बड़े विरोध प्रदर्शन के फुटेज भी शेयर किए. मजूमदार ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘कुलटली थाना क्षेत्र के कृपाखली इलाके में ट्यूशन से लौट रही चौथी कक्षा की छात्रा के साथ बेरहमी से रेप के बाद हत्या कर दी गई. बाद में ग्रामीणों को नदी किनारे उसका शव मिला. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मेरा सवाल है, जो महिलाओं की रक्षा करने में विफल रहीं हैं, क्या बंगाल की बच्चियों को देवी पक्ष की शुरुआत में भी राहत नहीं मिलेगी? आपके कुशासन में और कितनी बंगाली बच्चियों को इस दर्द से गुजरना पड़ेगा?’
बता दें कि पश्चिम बंगाल में यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब बंगाल में 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर का रेप हुआ था और उसकी हत्या कर दी गई थी. उसके बाद पूरे देश में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हुए. अब भी आरजी कर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं. साथ ही वे सरकार की ओर से डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चि करने की भी मांग कर रहे हैं.
Report By :- MITTALI SINGH, CRIME DESK, NATION EXPRESS, कोलकाता