Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

राँची में छेड़खानी और गंदी हरकतों से तंग आकर सेवानिवृत्त सैनिक की बेटी ने खुद को घर में किया कैद

0 248

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा ने छेड़खानी और अश्लील हरकत से तंग आकर खुद को घर में कैद कर लिया है। उसने त्रिलोक महतो, दिपु, अरुण नामक युवक पर केस किया है। लड़की ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाले लड़को द्वारा घर से निकलने पर उसका पीछा किया जाता है। छत पर जाने से आरोपितों द्वारा अश्लील हरकत किया जाता है। वह मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित हो गई है कि वह घर से निकल नहीं रही है।

Bareilly News: छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने छोड़ा कालेज, तेजाब डालने की  धमकी दे रहे आरोपित, पुलिस कर रही लीपापोती - Troubled by molestation in  Bareilly student left college ...

- Advertisement -

इस हरकत से पूरा परिवार परेशान हैं। छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह जब घर से निकलती थी तो आरोपित बाइक से पीछा करते हुए वहां तक जाता था जहां तक छात्रा जाती थी। कई बार उसे पकड़ने का भी प्रयास किया गया। पुलिस का कहना है कि केस कर दिया गया है। सभी आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मोहल्ले में लगे हुए सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है। छात्रा ने पुलिस से गुहार लगाई है कि पूरे परिवार की सुरक्षा दी जाए। आरोपितों द्वारा किसी दिन बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है।

Ghaziabad News: स्कूल से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़, लड़की के घरवालों ने एक  मनचले को पकड़ा - molesting a girl returning from school in loni of  ghaziabad Case registered on more

छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसके पिता वायु सेना से सेवानिवृत्त हैं। छात्रा ने पूरी घटना की जानकारी अपने घरवालों को दी है। पुलिस का कहना है कि यह मामला काफी गंभीर है। पुलिस गंभीरता से पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।

Report By :- PLAK TIWARI, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309