रांची: सेंट्रल मोहर्रम कमेटी (CENTERAL MOHARRAM COMMITEE) रांची की एक अहम बैठक मैन रोड मधुबन मार्केट स्थित सेंट्रल मोहर्रम कमेटी कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता हाजी अब्दुलक़ादिर रब्बानी ने की और संचलान सेंट्रल मुहर्रम कमिटि के महासचिव अकिलुर्रह्मान ने किया। बैठक में धोताल अखाड़ा रांची, इमाम बख्श अखाड़ा रांची के प्रमुख खलीफा की मौजूदगी में मोहर्रम 2020 के जुलूस निकालने या न निकालने पर चर्चा की गई। चर्चा के पश्चात सर्वसम्मति ने निर्णय लिया गया कि इस वर्ष मुहर्रम 2020 का जुलूस स्थगित किया जाय। ज्ञात हो कि कोरोना महामारी को देखते हुए और सरकारी गाइडलाइन पर अमल करते हुए इस वर्ष मुहर्रम का जुलूस नहीं निकला जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि धौताल अखाड़ा, इमाम बख्श अखाड़ा के नेतृत्व में निकलने वाले मुहर्रम का जुलूस इस वर्ष स्थगित किया जाता है। इस वर्ष मोहर्रम का जुलूस या अखाड़ा ढोल ताशे अस्त्र शास्त्र से संबंधित कार्यक्रम नहीं होंगे।
लेकिन मोहर्रम 2020 में सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जैसे इमामबाड़ा, कर्बला में न्याज फातिहा होंगे। इसपर भी सरकारी गाइडलाइन के अनुसार शोशल डिस्टेंस बनाकर ही कार्यक्रम किये जायेंगे। बैठक में खलीफा ने कहा कि जब हमारी इबादतगाहे, दरगाहे, ख़ानक़ाहै बंद हैं तो मुहर्रम 2020 के सारे कार्यक्रम इस वर्ष स्थगित किये जाते हैं। बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि इस सन्दर्भ में एक प्रतिनिधि मण्डल जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सुरेन, उपयुक्त छवि रंजन, एएसपी से मुलाक़ात कर मुहर्रम से जुड़े सारे कार्यक्रम सरकारी गाइडलाइन और साम्प्रदायिक सौहार्द और भाईचारे के साथ संपन्न हो।
बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि सेंट्रल मुहर्रम कमिटि के द्वारा धार्मिक कार्यक्रम से सम्बंधित एक गाइडलाइन जारी किया जाएगा। बैठक में हाजी गुलाम रब्बानी, धौताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी, इमाम बख्श अखाड़ा के खलीफा मोहम्मद महजूद, सेंट्रल मुहर्रम कमिटि के महासचिव अकिलुर्रह्मान, उप खलीफा रोजन गद्दी,मोइज अख्तर भोलू,हाजी मासूम गद्दी आफताब आलम, बशीर गद्दी, मोहम्मद तौहीद, इक़बाल अशरफी, शफ़ीक़, जमील गद्दी, नईम, हाजी इस्लाम अशरफी, लड्डन गद्दी, अब्दुल वाहिद, इकराम पप्पू, अबुल कलाम शामिल हुए। बैठक के आखिर में सेंट्रल मुहर्रम कमिटि के सदर गुल मो गद्दी,हाजी शमीम अख्तर एवं अन्यओहदेदारों जो इंतेक़ाल कर गए उनके लिए दुआ की गई।
Report By :- Shadab Khan, NATION EXPRESS, Ranchi