Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

जमीयत उलेमा, अंजुमन इस्लामियां, इमारत-ए-शरिया और एदार-ए-शरिया के प्रतिनिधिमंडल ने की सीएम से मुलाकात, रांची हिंसा में शामिल दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

0 317
NEWS DESK, NATION EXPRESS, रांची

मुस्लिम संगठनों ने सीएम से की मुलाकात कहा- हिंसा के दोषियों पर कार्रवाई की मांग

- Advertisement -

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से एदार-ए-शरिया झारखंड, इमारत-ए-शरीया झारखंड, जमीयत उलेमा झारखंड और अंजुमन इस्लामियां रांची के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने 10 जून को रांची में हुई हिंसा और इससे जुड़े तथ्यों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. सभी ने एक स्वर में कहा कि रांची समेत पूरे राज्य में अमन-चैन, शांति और सदभाव का माहौल बना रहे इसके लिए वे सरकार के साथ हर कदम पर खड़े हैं.
मुस्लिम संगठनों ने सीएम से की मुलाकात, कहा, रांची हिंसा में शामिल दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई - Lagatar
रांची में हुई हिंसा में जो भी दोषी पाए जाएं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इसके अलावा मारे गए लोगों के परिजनों के साथ भी न्याय होना चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने कहा कि यहां सभी वर्ग और तबके के लोग हमेशा से ही आपसी प्रेमभाव और भाईचारगी के साथ रहते आए हैं. इसमें किसी को खलल डालने नहीं दिया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में इमारत-ए-शरिया से मुफ्ती अनवर कासमी, मौलाना ओबैदुल्लाह कासमी, एदार-ए-शरिया से मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी, मुफ़्ती फैजुल्लाह मिस्बाही वरीय अधिवक्ता एम खान, जमीयत उलेमा के मुफ्ती शहाबुद्दीन कासमी, मंजर खान, मोहम्मद खालिद उमर, डॉ. आसिफ अहमद और मौलाना एस रहमान, अंजुमन इस्लामियां से अबरार अहमद, डॉ. असलम परवेज, एम रहमान और एस अली शामिल थे.
Report By :- PALAK TIWARI, NEWS DESK, NATION EXPRESS, रांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309