Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

दिल्ली जाने वाले उमाशंकर अकेला, इरफान अंसारी,अमित यादव और राजेश कश्यप से पुलिस करेगी पूछताछ

0 363

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

झारखंड सरकार गिराने की साजिश और विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। सोशल एक्टिविस्ट पंकज यादव ने मंगलवार को PIL दायर कर CBI जांच की मांग की है। वहीं, पुलिस की चार टीमें दिल्ली और महाराष्ट्र तक जांच में जुट गई हैं। खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक टीम सोमवार को दिल्ली गई है।

हेमंत सरकार गिराने के मामले की सीबीआई जांच की मांग टीम वहां उस पांच सितारा होटल विवांता में छानबीन कर रही है, जिसके बारे में गिरफ्तार आरोपी पेटी कॉन्ट्रैक्टर रातू रोड निवासी अभिषेक दुबे ने रांची पुलिस से वहां ठहरने की बात कही थी। इधर, मुंबई गई दूसरी टीम उन चार लोगों से पूछताछ करने वाली है, जो 21 जुलाई को रांची आए थे और होटल लीलैक में रुके थे।

- Advertisement -

याचिकाकर्ता पंकज ने राइट टू वोटर का हवाला देते हुए कहा है कि विधायक झारखंड की जनता के वोटों को पैसों के लिए बेच देते हैं। यह वोटर्स के संवैधानिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने कहा है कि झारखंड 2005 से लगातार हॉर्स ट्रेडिंग का केंद्र रहा है। विधायक सरकार बनाने और राज्यसभा सदस्य चुनने में खुद को बेचते रहे हैं। अभी भी आधा दर्जन विधायक हॉर्स ट्रेडिंग मामले में फंसे हुए हैं। विधायकों के इस करतूत से झारखंड की जनता हमेशा ठगा महसूस करती रही है।

आरोपियों को रिमांड पर लेगी पुलिस

तीसरी टीम कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला और निर्दलीय विधायक अमित यादव से पूछताछ की तैयारी में है। वहीं, जेल भेजे गए आरोपी अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस सिविल कोर्ट में आवेदन दे सकती है।

दिल्ली जाने वाले तीन विधायकों से भी होगी पूछताछ

पुलिस ने 15 जुलाई की शाम 6.10 बजे रांची से दिल्ली गई इंडिगो फ्लाइट संख्या 6ई-2328 के पीएनआर ओएमजेडएमआरडब्ल्यू और आईजीसीटी2वी की डिटेल निकाल ली है। इसके अनुसार, एक पीएनआर में तीन और एक अन्य पीएनआर से चार लोगों ने यात्रा की थी। दिल्ली जाने वाले जिन तीन विधायकों के नाम सामने आए हैं, उनमें उमाशंकर अकेला, इरफान अंसारी और अमित यादव हैं। इन तीनों के साथ विधायक उमाशंकर अकेला का नाती हर्षवर्धन भी था। पुलिस उससे भी पूछताछ हो सकती है।

खुद को बेचने वाले विधायक पर राजद्रोह का केस चले

PIL में इनकम टैक्स, CBI, ED, रांची SSP, कोतवाली थाने और विधायक जयमंगल सिंह को पार्टी बनाते हुए CBI जांच की मांग की गई है। उन्होंने PIL में आरोप लगाया है कि खुद को बेचने वाले विधायक और खरीदने वाली पार्टी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मामला इंटर स्टेट का है, जिसमें दिल्ली, महाराष्ट्र और यूपी के भी नाम आ रहे हैं। इसलिए CBI जांच जरूरी है।

सत्तापक्ष की अगर साजिश है तो वो भी सामने आए

याचिकाकर्ता ने कहा कि जो भी किंगपिन हैं उन पर राजद्रोह का और सरकार को अस्थिर करने का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। अगर इस प्रकरण में सत्ता पक्ष का कोई प्रोपेगेंडा है, जैसा विपक्ष का आरोप है तो उसका भी पर्दाफाश होना चाहिए। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने याचिका दायर की है।

Report By :- GULZAR KHAN, CHANNEL HEAD, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309