Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

कांटा टोली में परमवीर चक्र वीर अब्दुल हमीद की भव्य स्मारक बनाए जाने की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मांग

0 488

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के 55 वें शहादत दिवस पर हवलदार अब्दुल हमीद चौक काटा टोली में में कोविड 19 को लेकर सरकारी गाईड लाईन का पालन करते हुए उन्हें श्रधांजलि ( खेराजे यक़ीदत पेश ) की गई इस अवसर पर कमिटी द्वारा परम वीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के नाम से हज़ारीबाग़ मेडिकल कलेज का नाम वीर अब्दुल हमीद के नाम से करने पर झारखड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुबारक बाद दी साथ ही मांग की गई

हाइलाइट्स:

- Advertisement -

  • परमवीर चक्र से सम्मानित अब्दुल हमीद का शहादत दिवस आज
  • 1965 के युद्ध में पाकिस्तानी के आठ वैसे टैंक उड़ाए थे जिन्हें तब अपराजेय कहा जाता था
  • अब्दुल हमीद ने अपने चीप में लगे रिकॉयलेस गन से पाकिस्तानी तोपों को ध्वस्त कर दिया
  • वीर अब्दुल हमीद की जीप पाकिस्तानी टैंक की फायरिंग की जद में आ गई थी

के कांटा टोली अब्दुल हमीद चौक पर भवय स्मारक बनाया जाए इस अवसर पर सामाज सेवी अकिलुर्रह्मान, जे एम एम नेता आफताब आलम,सुहेल खान,मो तौहीद, मरहबा के सचिव नेहाल अहम्मद इस्मरक समिति के अध्यक्छ मो मुन्ना भाई ,अख्तर अहमद नसीम अहमद,औरंज़ेब खान , गुड्डू मो साजिद, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए और उनके इसाले सबाब के लिए दुआ की गई

1965 के युद्ध में पाकिस्तान के हौसले पस्त करने वाले वीर अब्दुल हमीद आज के ही दिन शहीद हुए थे

भारत को 1947-49 के दौरान पाकिस्तान के साथ हुए कश्मीर वॉर में अपने कई सैनिकों से हाथ धोना पड़ा था। तब पाकिस्तान को लगा कि भारत उसकी सैन्य क्षमता के आगे काफी कमजोर है। पाकिस्तान ने इसी गलतफहमी में 1965 में एक बार फिर से युद्ध छेड़ दिया जिसका भारत से मुंहतोड़ जवाब मिला। इस युद्ध में वीर अब्दुल हमीद हीरो के रूप में उभरे। भारतमाता के इस लाल ने जीप से पाकिस्तान के वो आठ टैंक ध्वस्त कर दिए जिन्हें उस वक्त अपराजेय माना जाता था। हमीद ने जंग के मैदान में ही 10 सितंबर, 1965 को वीरगति प्राप्त की थी। आज उनका शहादत दिवस है। इस मौके पर उन्हें जरूर याद किया जाना चाहिए।

अब्दुल हमीद: भारत का वह वीर जिसने जीप से उड़ा दिए पाकिस्तान के आठ ‘अपराजेय’ टैंक

यूपी के गाजीपुर के थे अब्दुल हमीद
अब्दुल हमीद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के धरमपुर गांव में 1 जुलाई, 1933 को पैदा हुए थे। उनके पिता मोहम्मद उस्मान सिलाई का काम करते थे, लेकिन हमीद का मन इस काम में नहीं लगता था। उनकी रुचि लाठी चलाना, कुश्ती का अभ्यास करना, नदी पार करना, गुलेल से निशाना लगाना जैसे कामों में थी। वह लोगों की मदद के लिए भी हमेशा आगे रहते थे।

छुट्टी बीच में छोड़कर जंग में गए थे हमीद
जानकारियां मिलती हैं कि उन्होंने बाढ़ के पानी में डूबती दो लड़कियों की जान बचाई थी। 20 साल की उम्र में अब्दुल हमीद ने वाराणसी में आर्मी जॉइन की। उन्हें ट्रेनिंग के बाद 1955 में 4 ग्रेनेडियर्स में पोस्टिंग मिली। 1965 में जब युद्ध के आसार बन रहे थे तब वह छुट्टी पर अपने घर गए थे, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें वापस आने का आदेश मिला। बताते हैं कि बिस्तरबंद बांधते वक्त इसकी रस्सी टूट गई तो उनकी पत्नी रसूलन बीबी इसे अपशकुन मानकर उन्हें उस दिन जाने नहीं देना चाहती थीं, लेकिन हमीद थे कि फर्ज के आगे रुके नहीं।

जीप जिससे पाकिस्तान के हौसले हुए पस्त

जीप से ध्वस्त कर दिए थे पाकिस्तानी टैंकर
वीर अब्दुल हमीद पंजाब के तरनतारण जिले के खेमकरण सेक्टर में पोस्टेड थे। पाकिस्तान ने उस समय के अमेरिकन पैटन टैंकों से खेमकरण सेक्टर के असल उताड़ गांव पर हमला कर दिया। उस वक्त ये टैंकर्स अपराजेय माने जाते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दुल हमीद की जीप 8 सितंबर 1965 को सुबह 9 बजे चीमा गांव के बाहरी इलाके में गन्ने के खेतों से गुजर रही थी। वह जीप में ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे थे। उन्हें दूर से टैंकर आने की आवाज सुनाई दी। कुछ देर बाद उन्हें टैंक दिख भी गए। वह टैंकों के अपनी रिकॉयलेस गन की रेंज में आने का इंतजार करने लगे और गन्नों की आड़ का फायदा उठाते हुए फायर कर दिया।

अब्दुल हमीद ने अकेले ही उड़ा दिए थे पाक के 7 टैंक - YouTube

पाक टैंकर ने बना लिया निशाना
अब्दुल हमीद के साथी बताते हैं कि उन्होंने एक बार में 4 टैंक उड़ा दिए थे। उनके 4 टैंक उड़ाने की खबर 9 सितंबर को आर्मी हेडक्वार्टर्स में पहुंच गई थी। उनको परमवीर चक्र देने की सिफारिश भेज दी गई। इसके बाद कुछ ऑफिसर्स ने बताया कि 10 सितंबर को उन्होंने 3 और टैंक नष्ट कर दिए थे। जब उन्होंने एक और टैंक को निशाना बनाया तो एक पाकिस्तानी सैनिक की नजर उन पर पड़ गई। दोनों तरफ से फायर हुए। पाकिस्तानी टैंक तो नष्ट हो गया, लेकिन अब्दुल हमीद की जीप के भी परखच्चे उड़ गए।

परमवीर चक्र से सम्मानित हुए अब्दुल हमीद

डाक टिकटजानकारी देर से मिलने की वजह से ऑफिशल साइटेशन में सुधार नहीं हो सका। अब्दुल हमीद को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। 28 जनवरी, 2000 को भारतीय डाक विभाग ने वीरता पुरस्कार विजेताओं के सम्मान में पांच डाक टिकटों के सेट में 3 रुपये का एक डाक टिकट जारी किया। इस डाक टिकट पर रिकॉयलेस राइफल से गोली चलाते हुए जीप पर सवार वीर अब्दुल हामिद की तस्वीर बनी हुई है।

Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309