Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

लोकतंत्र के सिपाही मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की आयु में निधन : गृह मंत्री अमित शाह ने मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी

0 331

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, नई दिल्ली

गृह मंत्री अमित शाह ने मेदांता पहुंचकर दी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि, अखिलेश भी रहे मौजूद

समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांसें लीं. गत 22 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांसें लीं. गत 22 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था और 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जहां एक डॉक्टरो का पैनल उनका इलाज कर रहा था. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिता के निधन की पुष्टि की. उन्होंने कहा, ‘मेरे आदरणीय पिता और सबके नेताजी जी नहीं रहे.’ मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए सैफई ले जाया जाएगा.

- Advertisement -

छवि

इससे पहले मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का इसी साल जुलाई में निधन हो गया था. फेफड़ों में संक्रमण के चलते उनका गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हुआ था. उनकी पहली पत्नी मालती देवी का 2003 में निधन हो गया था. मालती देवी अखिलेश यादव की मां थीं. मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवम्बर 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में मूर्ति देवी व सुघर सिंह यादव के किसान परिवार में हुआ. वह अपने पांच भाई-बहनों में रतनसिंह यादव से छोटे व अभयराम सिंह यादव, शिवपाल सिंह यादव, राजपाल सिंह और कमला देवी से बड़े थे. प्रोफेसर रामगोपाल यादव इनके चचेरे भाई हैं

Mulayam Singh Passes Away: 82 साल की उम्र में मुलायम सिंह यादव का निधन सैफई में होगा अंतिम संस्कार - Mulayam Singh Passes Away Netaji dies at the age of 82 willमुलायम सिंह यादव का निधन एक राजनीतिक युग का अंत है: केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, मुलायम सिंह यादव जी का निधन एक राजनीतिक युग का अंत है. उनके निधन की खबर यूपी के साथ-साथ देश की राजनीति की दृष्टि से भी बेहद दुखद है. मैं भी इस खबर से दुखी हूं.

मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बोले-यूपी में BJP-SP के बीच लड़ाई, 2024 की करें तैयारी - mulayam singh yadav said competition between only samajwadi party and bjp in up akhilesh yadav nodark – News18 हिंदीमुलायम सिंह यादव जनता के नेता थे, सभी धर्मों का सम्मान करते थे: फारूक अब्दुल्ला

मुलायम सिंह यादव के निधन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा, वह जनता के नेता थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. वह सभी धर्मों का सम्मान करते थे और सभी धर्मों के लिए लड़ते थे. भारत में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो इस दिन शोक व्यक्त न करे.

Report By :- ANUJA AWASTHI, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, नई दिल्ली

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309