समाहरणालय भवन में संचालित सभी कार्यालयों का किया निरीक्षण
पदाधिकारियों/कर्मियों को दिए आवश्यक निर्देश
‘काम के दौरान भी कोरोना संक्रमण से बचाव के दिशा-निर्देशों का करें पालन’
रांची:- उपायुक्त, रांची छवि रंजन ने आज दिनांक 21 जुलाई 2020 को रांची समाहरणालय भवन का निरीक्षण किया। समाहरणालय भवन में संचालित सभी शाखाओं के निरीक्षण करने के साथ उन्होंने पदाधिकारियों/कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
‘कोरोना संक्रमण से बचाव के दिशा निर्देशों का करें पालन’
रांची समाहरणालय भवन के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त श्री छवि रंजन ने पदाधिकारियों/कर्मियों कहा कि अपने कार्य के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें। कार्यालय में भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
‘समाहरणालय आने वाले लोगों को ना हो किसी तरह की परेशानी’
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री रंजन ने अपने काम के लिए समाहरणालय आने वाले लोगों को आवश्यक सूचना मिल सके, इसकी व्यवस्था करने का निदेश दिया। उन्होंने समाहरणालय भवन में संचालित सभी कार्यालयों की जानकारी से संबंधित सूचना पट्ट कमरा संख्या के साथ इंट्री गेट पर लगाने का निर्देश दिया। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उपायुक्त ने समाहरणालय में आने जाने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग इंट्री गेट पर गम्भीरतापूर्वक करने का निदेश दिया। साथ ही उन्होंने समाहरणालय परिसर में स्वच्छता का विशेष तौर पर ख्याल रखने का निदेश दिया।
Report by :- Shadab Khan (Ranchi)