रांची :- देवकमल अस्पताल को कोविड मरीजों (covid patient) की देखभाल एवं इलाज हेतु चालू कर दिया गया है। शुरुआती तौर पर वहां 45 बेड की सुविधा तैयार की गई है। इस दौरान अस्पताल (hospital) के डॉक्टर एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी मरीजों की देखभाल के लिए वहां मौजूद रहेंगे।
उपायुक्त (dc) श्री छवि रंजन ने कहा कि, “जिला प्रशासन लगातार कोविड संक्रमित मरीजों की देखभाल के लिए प्रयासरत है। देवकमल अस्पताल (dev kamal hospital) के इस प्रयास में कोविड मरीजों की देखभाल के लिए उन्हें जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।
- Advertisement -
- एसिम्प्टोमैटिक कोविड पेशेंट के लिए देव कमल अस्पताल तैयार
- डेडिकेटेड 45 बेड कोविड संक्रमित मरीजों के लिए तैयार
- 2400 रुपये प्रति मरीज/दिन की दर की गई है फिक्स
- उपायुक्त रांची ने कहा, “कोविड संक्रमित मरीजों की देखभाल के लिए देवकमल अस्पताल परिसर को जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग
देवकमल अस्पताल प्रबंधन टीम ने बताया कि वहां सेपरेट कमरे की भी व्यवस्था की गई है। जिसके लिए 4000 रुपये/दिन की दर तय की गई है। कोई भी कोविड (covid) संक्रमित मरीज दाखीले के लिए अस्पताल प्रबंधन से संपर्क कर सकता है एवं अस्पताल के डॉक्टर, चिकित्साकर्मियों की देख रेख में रह सकता है। जो भी मरीज़ खुद के इलाज़ के लिए आना चाहते हैं वो नीचे लिखित मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं, और अपना कोविड (COVID) का सर्टिफिकेट लेकर सीधे वहां पहुच सकते हैं। हमारे कर्मचारी
24 घंटे उस अस्पताल में रहेंगे। अगर किसी को कुछ परेशानी होती है या किसी प्रकार की इमरजेंसी दिखती है तो जरूरत पड़ने पर उन्हें बेहतर कोविड (COVID) अस्पताल में भेजने की सुविधा भी उपलब्ध है।
इन नम्बरों पर किया जा सकता है संपर्क कर सकते हैं: 9204055638, 7549000111, 9204055641.
Report By :- Aarti Yadav (Ranchi)