POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आई है। यहां नाबाना में सोमवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने मुलाकात की। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में गठबंधन की अटकलों के बीच दोनों नेताओं की यह मुलाकात हुई है। इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी से समर्थन देने की बात कही।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने टीएमसी का समर्थन किया, बिहार के लोगों से बंगाल चुनाव में ममता का साथ देने की अपील की। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से मुकाबले के दौरान यादव ने राजद का नेतृत्व किया था। यादव तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने यहां राज्य सचिवालय नबन्ना पहुंचे थे। ममता बनर्जी ने राजद नेता तेजस्वी यादव से बैठक के बाद कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि भाजपा चुनाव आयोग को नियंत्रित करे। उन्होंने कहा कि हम लड़ रहे हैं तो तेजस्वी भाई लड़ रहे हैं। अगर तेजस्वी लड़ रहे हैं तो हम लड़ रहे हैं। यह संदेश भाजपा को जाना चाहिए। आप जान लीजिए बिहार में आपकी सरकार नहीं टिकेगी। बंगाल में भी आपको कुछ नहीं मिलने वाला है। बैठक के दौरान तृणमूल के वरिष्ठ नेता और शहरी विकास मंत्री फिरहद हकीम भी मौजूद रहे।
Report By :- MITTALI SINGH, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, पश्चिम बंगाल