Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

ध्यप्रदेश में आफत की बारिश: होशंगाबाद में बाढ़ के हालत, सेना और हेलिकॉप्टर बुलाए गए; सीएम ने की आपात बैठक, अगले 48 घंटे में 24 जिलों में अलर्ट

0 312

NEWS DESK, NATION EXPRESS, मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के बारिश से हालात मुश्किल हो रहे हैं। होशंगाबाद में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं। इसके चलते अब सेना को बुलाया गया है। एनडीआरएफ की दो यूनिट भी मदद के लिए पहुंच रही हैं। शाम तक हेलिकाप्टर भी होशंगाबाद पहुंच जाएंगे। उधर, राजधानी भोपाल में भी शुक्रवार से लगातार बारिश का दौर जारी है। शनिवार सुबह 6 बजे तक भोपाल में 97.7 मिमी पानी रिकॉर्ड किया गया।

 

- Advertisement -

दरअसल, लगातार हुई बारिश से प्रदेश में 251 में से 120 डैम में पानी क्षमता से 90% से ज्यादा हो चुका है। ऐसे में ज्यादातर डैम को गेट खोलने से निचले क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। होशंगाबाद की बात करें तो यहां भारी बारिश से नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान 964 फीट से 4 फीट ऊपर यानी 968.90 पर पहुंच गया। तवा डैम के सभी 13 गेट को 30-30 फीट खोलकर 5 लाख 33 हजार 823 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है।

  • नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान 964 फीट 4 फीट ऊपर 968.90 पर पहुंच गया है
  • तवा डैम के सभी 13 के 13 गेटों को 30-30 फीट खोलकर पानी को लगातार छोड़ा जा रहा है
  • लगातार हुई बारिश से प्रदेश में 251 में से 120 डैम में पानी क्षमता से 90% से ज्यादा

फिलहाल बारिश से राहत नहीं

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर और आगर में रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा भोपाल और इंदौर समेत 18 जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

होशंगाबाद में बाढ़ के साथ ही सीहोर, रायसेन, सागर में तेज बारिश और मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना दौरा रद्द कर दिया। सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास पर आपात बैठक बुलाई। उन्होंने प्रदेश की प्रमुख नदियों के जलस्तर की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि स्थिति पर नजर बनाए रखें। जहां जैसी जरूरत हो, उस पर तुरंत कदम उठाएं।

होशंगाबाद के आसपास भी बारिश से हालात खराब हुए।

शिवराज ने कहा कि नर्मदा और उसकी सहयोगी नदियों में जलस्तर बढ़ गया है। कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अलर्ट पर हैं।

प्रदेश के बांधों की स्थिति

ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट खोल दिए गए हैं।

  • तवा डैम के सभी 13 गेट खोले गए हैं।
  • इंदिरा सागर के 22 गेट खोले गए हैं।
  • ओंकारेश्वर में 23 में से 21 गेट खोले गए।
  • राजघाट 18 में से 14 गेट खोले गए।
  • बरगी के 21 में से 17 गेट खोले गए।
  • मंडला, पेंच बांध के सभी गेट खोले गए हैं
  • भोपाल में भदभदा के 4 और कलियासोत के 5 गेट खोले गए।
  • भोपाल के न्यू मिनाल में सड़कों में घुटनों तक पानी भर गया।

भोपाल में भदभदा डैम के 4 गेट खोले गए

राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटे में लगातार बारिश हो रही है। शनिवार सुबह 6 बजे तक शहर में 97.7 मिमी (9.77 सेमी) पानी गिर चुका था, जबकि भोपाल जिले में 80.9 मिमी (8.09 सेमी) बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके चलते भदभदा डैम फुल हो गया। उसके सुबह ही 4 गेट खोलने पड़े।

Report :- Sonali Sinha, NEWS DESK, NATION EXPRESS, मध्यप्रदेश

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309