अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर लोयला ट्रैनिंग सेंटर, रांची में “जीवन के अधिकार ” पर परिचर्चा और रक्तदान शिविर आयोजित
NATION EXPRESS, RANCHI
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर लोयला ट्रैनिंग सेंटर, रांची में “जीवन के अधिकार ” पर परिचर्चा और रक्तदान शिविर आयोजित हुआ… मनुष्य का अधिकार ही मानवाधिकार है,जो सभी अधिकार संविधान में प्रदत्त है,संविधान में जीने के अधिकार-समानता और अभिव्यक्ति की आज़ादी का अधिकार दिया है, मौजूदा दौर में राज्यसत्ता ने सभी मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है,किसानों का विचोप,आदिवासी-महिला-दलित-अल्पसंख्यकके अधिकार संघर्षों के रूप में उभरते रहें है,आज दौर में मानवाधिकारों का संरक्षण सबसे बड़ा कार्यभार बन गया है, सत्ता शासन इन सारे सवालों का हल नही निकलती है तो असंतोष और भी मुखर होगी.
अमीर-गरीबों के बीच की खाई ही सबसे बड़ा मानवाधिकार का हनन है—इमानुअल बारला (प्रिंसिपल,संत ज़ेवियर कॉलेज,रांची)
- Advertisement -
मानवाधिकार हनन के सबसे अधिक मामलें प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सत्ता के आपने हिसाब से बनाए गए मानव विरोधी नीति को लागू करने में दिखती है.
आज का यह मानवाधिकार दिवस सबसे ज्यादा जीवंत दिख रहा है जब यहां आम नागरिकों के लिए आप रक्तदान कर रहें है,जो बेहद सराहनीय-ऐतिहासिक और जीवंत है.
परिचर्चा में यह बातें अलग-अलग वक्ताओं ने कहीं.
परिचर्चा में विषय प्रवेश फ़ादर अधिवक्ता महेंद्र पीटर तिग्गा,आधार पत्र एव संचालन नदीम खान, धन्यवाद ज्ञापन भुनेश्वर केवट ने किया..
रांची के विभिन्न थानों एव अन्य मानवाधिकार मामलों पर जल्द एक टीम गठित होगी.
झारखंड में मानवाधिकार आयोग का गठन योग्य व्यक्तियों के साथ जल्द किया जाए.
झारखण्ड में पूर्व के सरकारों में हुए मानवाधिकार के हनन के मामलों पर मौजूदा सरकार कार्रवाई करें
झारखंड में भुखमरी-डायन-अंधविश्वास- धर्म-नस्ल-खानपान से मौत होने पर जिला प्रशासन पर कार्रवाई सुनिश्चित हो.
आज लोयला ट्रैनिंग सेंटर ,रांची में चलंत बस में रक्तदान शिविर हुआ जिसमें 27 यूनिट ब्लड एकत्रित हुए (अलग से 7 यूनिट रिजेक्ट) और 40 यूनिट ब्लड एपीसीआर और एसआईओ द्वारा बड़गाई,रांची में एकत्रित हुए.
पहला ब्लड डोनर अमानत गद्दी,महिला में एकलौती नंदिता भट्टाचार्य और अंतिम में सोनू लकड़ा ने रक्तदान किया.
परिचर्चा और रक्तदान में प्राचार्य इमानुअल बारला,प्रेमचंद्र मुर्मू,रतन तिर्की,फ़ादर महेंद्र पीटर तिग्गा,अधिवक्ता ए. के. रशीदी, एम.एल.सिंह, प्रकाश विप्लव, नदीम खान,भुनेश्वर केवट,समीर दास,मो आसिफ़ अहमद गुड्डू,अलोका,अकरम राशिद,परमजीत सिंह नामधारी,सोनू लकड़ा, अधिवक्ता इम्तियाज अशरफ़,अंशुमान,शरीक अहमद,पी.ए. फ़ातमी,अबुज़र गफ़्फ़री,जुबैर खान,साज़िद उमर,मो शाहनवाज़ अब्बास,नौरीन अख़्तर, मोनाज़िर खान,मो ज़ियाउल होदा, अनवर हुसैन, मो बब्बर,नवाब चिश्ती,आसिफ़ मल्लिक,मो साहिल,सैफ़ अंसारी,मो परवेज़ आलम आदि उपस्थित थे.
Report By :- SHADAB KHAN, NATION EXPRESS, RANCHI