NEWS DESK, NATION EXPRESS, BIHAR
चालान नहीं जान बचाने के लिए पहने हेलमेट
यह खबर उन लोगों के लिए है, जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं। जिनके पास गाड़ी है और वो उसे चलाते भी हैं, लेकिन इसके उनके पास लाइसेंस नहीं है। बगैर लाइसेंस के बाइक चलाते हैं। ट्रिपल लोड हो कर बाइक चलाते हैं। बाइक पर पीछे बैठने के बाद भी हेलमेट नहीं लगाते हैं। फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं। इस तरह से ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने वालों पर अब विशेष तौर पर नजर रखी जाने वाली है। बगैर परमिट के ऑटो और टेम्पो चलाने वालों पर भी पटना की ट्रैफिक पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। ऐसे लोगों के पकड़े जाने पर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। दरअसल, सोमवार को पटना ट्रैफिक पुलिस ने 25 मार्च से पूरे राजधानी में विशेष तौर पर जांच अभियान चलाने की घोषणा कर दी है, जो कम से कम 10 दिनों तक चलेगी।
इन नियमों को तोड़ने पर क्या लगेगा जुर्माना,
यह भी जान लीजिए:
गलत तरीके से गाड़ी की पार्किंग करने वालों पर 500 रुपए
फोर व्हीलर चलाते वक्त ड्राइवर और पैसेंजर द्वारा सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 1000 रुपए
बाइक/स्कूटर आदि टू व्हीलर गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट नहीं लगाने पर 1000 रुपए
बाइक/स्कूटर आदि टूव्हीलर गाड़ी पर ट्रिपल राइडिंग करने वालों पर 1000 रुपए
टूव्हीलर वाहनों पर पीछे बैठने वालों द्वारा हेलमेट नहीं पहने जाने पर 1000 रुपए
बिना परमिट ऑटो व टेम्पो चलाने वालों पर 2000 रुपए
रांग साइड गाड़ी चलाने वालों पर 5000 रुपए
बिना लाइसेंस के किसी भी तरह का वाहन चलाने वालों पर 5000 रुपए
बाइक पर पीछे बगैर हेलमेट दिखे तो कार्रवाई
ट्रैफिक SP अमरकेश दारपीनेनी के अनुसार शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर यह अभियान चलाया जाएगा। वहां पर ट्रैफिक पुलिस के अफसर और जवान मुस्तैदी से नियमों का पालन नहीं करने वालों को पकड़ेंगे। राजधानी में अभी बाइक पर पीछे बैठने वाले लोग बगैर हेलमेट के ही दिखाई देते हैं। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। इस विशेष जांच अभियान के दौरान ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। बाइक पर पीछे बैठे लोग बगैर हेलमेट के मिले तो उन्हें भी जुर्माना भरना होगा। ग्रामीण इलाकों के परमिट पर शहर के अंदर ऑटो और टेम्पो चलाने वालों पर भी सख्त नजर रहेगी, बगैर परमिट के चलाने वालों से भी जुर्माना वसूला जाएगा।
Report By :- SONIYA SINGH / AARISH KHAN, BUREAU – IN – CHARGE, NATION EXPRESS, BIHAR