Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

मेदांता के 1 डॉक्‍टर, जैप के डीएसपी समेत 142 नये कोरोना पॉजिटिव

0 375

रांची : झारखंड में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. पिछले चार दिनों से लगातार राज्‍य में 100 से ज्‍यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. राज्‍य के पुलिसकर्मी, डॉक्‍टर, नर्स, पत्रकार के बाद अब मंत्री विधायक भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं. राज्‍य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, जेएमएम विधायक मथुरा महतो कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. मंत्री के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने खुद को होम क्‍वारंटाइन कर लिया था. सीएम और उनके परिवार के लोगों की भी कोरोना जांच हुई, मगर राहत की बात ये रही है उनके और उनके परिवार के लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई.

 

शनिवार को भी राज्‍य में 142 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. नये मरीजों में मेदांता अस्पताल रांची के एक डॉक्टर, एक जैप के डीएसपी भी शामिल हैं. इन्‍हें सीसीएल अस्पताल में एडमिट किया गया है. इसके अलावा रांची के मेडिका में इलाजरत 7 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. पिस्कामोड़ का एक व्‍यक्ति व सीआइपी कांके का एक कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 3660 हो गई है.

- Advertisement -

वहीं राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना को भी सील कर दिया गया है. हिंदपीढ़ी थाना के भवन में फिलहाल कोई भी पुलिसकर्मी नहीं है. मारवाड़ी कॉलेज भवन से हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस काम कर रही है. बता दें कि हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी समेत लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं

Report By :- Khushi Khan (RANCHI)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309