डॉक्टर को हुआ इश्क फिर प्रेमिका की कर दी हत्या दो दिन तक युवती का शव टेबल के नीचे रख करता रहा मरीजों का इलाज
CRIME DESK, NATION EXPRESS.सतना
प्रेमिका की हत्या कर गढ्डे में दफन करने वाले डॉक्टर ने सोमवार को चौंकाने वाले राज उगले। हत्या के बाद आरोपित दो दिन तक उसका शव अपनी टेबल के नीचे ही रखकर मरीजों का इलाज करता रहा। उसने युवती मोबाइल भी कहीं दफना दिया था। उसने पुलिस को बताया कि युवती का चरित्र भी ठीक नहीं था, इसलिए वह उससे शादी नहीं करना चाहता था। युवती लगातार उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। इससे वह परेशान हो गया और हत्या कर दी।
पुलिस ने क्लीनिक से लोहे का वह सरिया भी बरामद किया है, जिससे डॉक्टर ने युवती के सिर पर वार किया था। उसके बाद दुपट्टे से गला घोटा था। पुलिस को आरोपित डॉक्टर और युवती की अंतिम कॉल डिटेल भी मिल गई है। उसमें डॉक्टर ने युवती से सात सौ सेकंड बात की थी। पुलिस को डॉक्टर आशीष त्रिपाठी से पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड मिल गई है।
- Advertisement -
यह था पूरा मामला
सतना के मल्लाहन टोला निवासी 24 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने चांदमारी रोड निवासी दंत चिकित्सक डॉ. आशुतोष त्रिपाठी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में पेश किया था। पुलिस पूछताछ में क्लीनिक में काम करने वाली युवती के साथ डॉक्टर के प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई।
मृतका एलएलबी की छात्रा थी और डॉ. त्रिपाठी के क्लीनिक में बतौर सहायक काम करती थी। दोनों में प्रेम संबंध हो जाने के बाद वह विवाह के लिए दबाव बना रही थी। इससे परेशान होकर 14 दिसंबर 2020 को नोंक-झोंक हुई और डॉक्टर ने क्लीनिक के अंदर ही उसकी हत्या कर दी।
15 दिसंबर को उसने एक मजदूर से गढ्डा खुदवाकर रात में शव दफना दिया। दो दिन से प्रदर्शन जारी इधर सोमवार को भी कई लोग थाने पहुंचे और आरोपित को फांसी देने की मांग की। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि डॉक्टर के सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया जाए। मृतका के माता-पिता को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाए। रविवार को भी स्वजनों के साथ लोगों ने प्रदर्शन किया था।
Report By :- Priyanka Kumari, CRIME DESK, NATION EXPRESS.सतना