Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

फेस्टिवल सीजन में साइबर अपराधियों के बिछाए जाल में फंस गया डोरंडा का युवक :ऑनलाइन मंगाया ‘मोबाइल’ निकला दीवाली का ‘दीया’

0 494

BUSINESS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

अगर आप घर में बैठें अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो जरा सावधान हो जाइए. जी हां..फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट को कम दामों में बेचता है इस दौरान कई लोग दुकानों में खुद जाकर ऑफलाइन शॉपिंग करते है तो कई लोग घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करते है. ऑनलाइ शॉपिंग में कई बार ऐसा होता है जब ग्राहक ठगी का शिकार हो जाता है. एक ऐसा ही मामला राजधानी रांची से सामने आया है. 
ऑनलाइन डिस्काउंट का लालच पड़ा महंगा, मंगाया 'मोबाइल' निकला दिवाली का 'दीया'  - YouTube

- Advertisement -

डिस्काउंट देखकर युवक ने ऑर्डर किया मोबाइल
दरअसल, राजधानी के डोरंडा थाना इलाके के युवकों को साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है. बता दें, एक युवक ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान साइबर अपराधियों के बिछाए जाल में फंस गया है. युवक ने बताया कि उसने एक शॉपिंग एप में डिस्काउंट देखकर उससे एक मोबाइल फोन ऑर्डर किया. जब वह सामान उसे मिला तो उसने उस बॉक्स को डिलीवरी देने आए युवक के सामने ही खोला.  मोबाइल ऑर्डर करने वाले युवक ने जैसे ही उस बॉक्स को खोला वह डब्बे के अंदर देखकर हैरान रह गया. क्योंकि उसने जो ऑडर्र किया था वह डब्बा में नहीं था. डब्बे में कुछ कागज के साथ दीवाली के तीन-चार मिट्टी दिये निकले. इसपर युवक ने डिलीवरी करने आये युवक से कहा कि उसने फोन मंगाए थे ना कि दीवाली के दीये फिर ये कैसे…
आईपीएस राजकुमार मेहता ने सिटी एसपी का लिया पदभार – NEWSWING
रांची पुलिस ने लोगों से की अपील
इधर इस मामले की जानकारी के बाद राजधानी रांची पुलिस ने लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि साइबर अपराधी फर्जी ऑनलाइन साइट से लोगो को धड़ल्ले से अपने ठगी का शिकार बना रहे है. इस लिए अगर आप किसी एप से ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो  वेरिफाइड एकाउंट से ही खरीदारी करें साथ ही कुछ ऑफर आपको किसी एप में दिखते है तो उसके लालच में ना फंसे. 
Report By :- SONAL SINGH, BUSINESS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309