Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

नए साल में दोहरी खुशी ! पति DIG, अब पत्नी भी बनी IAS … कौन हैं तेज़तर्रार IPS चंदन कुमार सिन्हा की पत्नी कंचन सिंह ?

0 439

SPECIAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

झारखंड कैडर के छह नॉन स्टेट सिविल सेवा के अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रोन्नति दी गई है. इस संबंध में भारत सरकार के कार्मिक विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही झारखंड को छह नए आईएएस अधिकारी मिल गए हैं. आईएएस रैंक में प्रमोशन पाने वाली झारखंड कैडर की छह नॉन स्टेट सिविल सेवा के अधिकारियों में झारखंड पुलिस के डीआईजी सह रांची के SSP चंदन कुमार सिन्हा की पत्नी कंचन सिंह भी शामिल हैं.

इसके साथ ही छह नए आईएएस अधिकारियों में तीन महिला और तीन पुरुष शामिल हैं, जिसमें कंचन सिंह, प्रीति रानी, सीता पुष्पा, राजेश प्रसाद, विजय कुमार सिन्हा और धनंजय कुमार सिंह शामिल हैं. इन सभी अधिकारियों को वर्ष 2023 की रिक्तियों की वजह से प्रोन्नति दी गई है.

- Advertisement -

पति IPS, पत्नी बन गईं IAS... कौन हैं रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा की पत्नी कंचन सिंह?किसको-किसको मिला प्रमोशन?

आईएएस रैंक में प्रोन्नत किए गए अफसरों में महिला एवं बाल विकास विभाग में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सीडीपीओ कंचन सिंह, सीता पुष्पा और प्रीति रानी शामिल हैं, जबकि ऊर्जा विभाग में मुख्य अभियंता रहे विजय कुमार सिन्हा, वहीं श्रम एवं नियोजन विभाग के अफसर धनंजय कुमार सिंह और राजेश प्रसाद शामिल हैं.

बता दें कि आईएएस रैंक में प्रमोशन पाने वाली सीता पुष्पा रांची के कांके की रहने वाली हैं, जबकि वर्तमान में वह लोहरदगा जिला की समाज कल्याण पदाधिकारी हैं, जबकि उनके पति रांची के बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में अधिकारी हैं. आईएएस रैंक में प्रमोशन पाने वाली कंचन सिंह के पति चंदन कुमार सिन्हा आईपीएस अधिकारी हैं. वह वर्तमान में रांची के एसएसपी हैं.

Kanchan Singh

पति को मिला डीआईजी का प्रमोशन तो पत्नी बनीं आईएएस

बता दें कि वर्ष 2025 पति-पत्नी दोनों के लिए सौगात लेकर आया. साल की शुरुआत के साथ आईपीएस पति चंदन कुमार सिन्हा को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति मिली थी, जबकि पत्नी कंचन सिंह अब आईएएस अधिकारी बन गई हैं. यूपीएससी यानी केंद्रीय लोक सेवा आयोग ने इसके लिए कुल 21 लोगों का इंटरव्यू लिया था. इनमें से छह को ही प्रोन्नति मिल पाई है.

??????????????

एक दूजे के लिए बने हैं हम

झारखंड के आईपीएस अधिकारियों में रांची एसएसपी और उनकी पत्नी कंचन सिंह की जोड़ी को आदर्श पति-पत्नी की जोड़ी के रूप में देखा जाता है. सरस्वती पूजा के दिन इस परिवार को बड़ी सौगात मिली है. कंचन सिंह को भारतीय प्रशासनिक सेवा के तहत झारखंड कैडर में पदोन्नति मिली है. इस संबंध में केंद्र सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. वर्ष 2023 की रिक्तियों के विरुद्ध झारखंड के छह अधिकारियों को आईएएस में पदोन्नति मिली है, जिसमें कंचन सिंह पहले स्थान पर हैं. बातचीत के दौरान कंचन सिंह ने कहा कि आज वह जो कुछ भी हैं अपने पति की वजह से हैं, उन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया है. उन्होंने मुझे इंटरव्यू की तैयारी में भी मदद की और आज भगवान की कृपा से परिणाम सबके सामने है. कंचन सिंह को भगवान पर अटूट विश्वास है. वह साल में दो बार महापर्व छठ मनाती हैं.

Ranchi DIG Chandan Kumar Sinha wife Kanchan Singh IAS Promotion in  Jharkhand | Jharkhand: गैर असैनिक सेवा के छह अफसरों को मिली IAS में  पदोन्नति, रांची के DIG की पत्नी भी शामिलपटना साइंस कॉलेज से की पढ़ाई

कंचन सिंह ने सरकारी स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की है, उन्होंने आगे की पढ़ाई पटना साइंस कॉलेज से की और बीपीएससी में चयनित हुईं. कंचन सिंह 24 वर्षों से समाज कल्याण विभाग में जनकल्याण के कार्यों से जुड़ी हुई हैं. उन्हें कई कल्याणकारी योजनाओं के लिए कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है.

नए साल में दोहरी खुशी

चंदन सिन्हा और कंचन सिंह को साल 2025 की शुरुआत में दो बड़ी खुशियां मिली हैं. इसी साल जनवरी में सरकार ने चंदन कुमार सिन्हा को डीआईजी रैंक पर प्रमोट किया है, अब उनकी पत्नी को भी आईएएस रैंक मिल गई है.

रांची एसएसपी की पत्नी कंचन सिंह बनीं आईएएस, नॉन स्टेट सिविल सर्विस के 6  अधिकारी बने झारखंड कैडर में आईएएस | Sapt Sindhu Bharatसाल 2000 में दी थी यूपीएससी की परीक्षा

कंचन सिंह ने कहा कि आज ऐसा लग रहा है जैसे साल 2000 में यूपीएससी में जो मेन्स परीक्षा दी थी, उसका रिजल्ट आज आया है. कंचन सिंह यूपीएससी की परीक्षा में सफल नहीं हो पाईं, लेकिन उन्होंने साल 2000 में बीपीएससी के तहत सीडीपीओ की परीक्षा में सफलता हासिल की.

छात्रा ने एसपी को फोन कर मांगा मोबाइल - SP palamu call

अब नए सिरे से होगी आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग

यूपीएससी ने उन छह अफसरों की लिस्ट अपनी अनुशंसा के साथ झारखंड सरकार को भेजी थी. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सहमति मिलने के बाद भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी. इन अफसरों की नए सिरे से बतौर आईएएस पोस्टिंग होगी

Report By :- SONAL SINHA, SPECIAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309