Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

डॉ.अर्चना शर्मा की आखिरी चिट्ठी, मेरी कोई गलती नहीं : सबको रूला गया लेडी डॉक्‍टर का सुसाइड नोट

0 458

NEWS DESK, NATION EXPRESS, दौसा

राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट में लेडी डॉक्टर अर्चना शर्मा सुसाइड केस में सुसाइड नोट भी सामने आया है। इस सुसाइड नोट में घटना से पहले डॉक्टर अर्चना शर्मा ने आत्महत्या से जुड़ा खुलासा किया है। चिट्ठी में डॉक्टर अर्चना शर्मा ने लिखा है कि ,उसकी कोई गलती नहीं उसने किसी को नहीं मारा।

राजस्थान के दौसा जिले में एक प्रसूता की मौत के बाद महिला डॉक्टर पर हत्या का केस दर्ज होने और उसकी ओर से सुसाइड करने के बाद एक मार्मिक चिट्ठी सामने आई है। लालसोट में तैनात लेडी डॉक्टर अर्चना शर्मा सुसाइड केस में सुसाइड नोट सामने आया है। इस मार्मिक चिट्ठी में जो कुछ लिखा है, शायद उससे समझना आसान है कि महिला डॉक्टर के लिए खुद की जान लेने का फैसला कितना मुश्किल रहा होगा। चिट्ठी में एक मां की चिंता और बेकसूर होने का दर्द सब कुछ है। सुसाइड नोट में घटना से पहले डॉक्टर अर्चना शर्मा ने लिखा कि “मैंने कोई गलती नहीं की है, किसी को नहीं मारा, पीपीएच एक कॉम्प्लिकेशन है, इसके लिए डॉक्टरो को प्रताड़ित करना बंद करो। सुसाइड नोट के अंत में उन्होंने लिखा ‘प्लीज मेरे बच्चे को मां की कमी महसूस नहीं होने देना’।

- Advertisement -

लेडी डॉक्टर अर्चना शर्मा

डॉक्टरों पर 302 लगाना बंद हो : डॉ भारती कश्यप

Dr. Bharti Kashyap on Chai Pe Charcha with Prime Minister Narendra Modiऑपरेशन थियेटर में डॉक्टर जब किसी का OPERATION करते हैं तो वो किसी का मर्डर नहीं करना चाहते। यह पूरी तरह से गलत है। बिना किसी साक्ष्य के एफआइआर लगाना भी पूरी तरह से बंद किया जाए। डॉक्टरों पर धारा 302 लगाना बंद किया जाए।  डॉक्टर अर्चना शर्मा की मौत के जिम्मेदार लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर इसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जा फौरी कार्रवाई की जाए।” यह कहना है IMA Womens Wing की राष्ट्रीय सह अध्यक्ष अध्यक्ष डॉक्टर भारती कश्यप का।

ऐसा हुआ था पूरे मामले पर बवाल
गौरतलब है कि दौसा जिले के लालसोट में आनंद हॉस्पिटल में सोमवार को एक प्रसूता की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी।इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था और हंगामे के बाद अस्पताल के डॉक्टर सुनित उपाध्याय और उनकी पत्नी डॉ अर्चना शर्मा के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद सोमवार की रात करीब ढ़ाई बजे ग्रामीणों का हंगामा शांत हुआ था। इसके बाद मंगलवार सुबह डॉ अर्चना शर्मा ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जैसे ही पुलिस को डॉक्टर के सुसाइड की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। डॉ केशव को उसके घर से बरामद किया।

WhatsApp Image 2022-03-30 at 10.44.53.

पुलिस मौके पर पहुंची , फिर दर्ज हुआ केस
डॉक्टर का घर और अस्पताल की दूरी करीब 300 मीटर बताई जा रही है। घटनाक्रम के बाद पुलिस शव को लेकर मोर्चरी में पहुंची । साथ ही वहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। इधर पुलिस ने मौके से एफएसएल और उनकी टीम को बुलाकर भी जुटाए हैं। पूरे घटनाक्रम के बाद मृतका डॉ अर्चना शर्मा के पति उपाध्याय ने लालसोट थाने में हत्या के लिए आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की एफ आई आर दर्ज कराई है जिसमें सोमवार को धरना प्रदर्शन करने वाले बीजेपी नेता बल्या जोशी और एक अखबार के पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ

आज दौसा और जयपुर के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में हड़ताल
लेडी डॉक्टर के पति की ओर से कराई गई एफआईआर में घटनास्थल डॉक्टर ने खुद का घर बताया है। फिलहाल पुलिस लेडी डॉक्टर के पति की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर की जांच कर रही है वही सोमवार को प्रसूता के परिजनों के द्वारा कराई गई एफआईआर की भी जांच की जा रही है। लेडी डॉक्टर सुसाइड केस के बाद निजी अस्पताल एसोसिएशन ने बुधवार को दौसा जिले में सभी प्राइवेट हॉस्पिटल बंद रखने का निर्णय लिया है।

Report By : – ISHA SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, दौसा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309