CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
लापुंग थाना क्षेत्र के पोला गांव में एक 17 साल के लड़के ने अपने ही दादा की हत्या कर दी। मृतक की पहचान 60 वर्षीय सावना उरांव के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। वहीं आरोपी पोते को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
लापुंग थाना प्रभारी ने बताया कि दादा सावना उरांव शराब के नशे में अक्सर अपनी बहू यानी आरोपी की मां को गाली देता था। बुधवार रात को सावना ने गालियां देना शुरू कर दी। इसी दौरान बीच में पोता भी आ गया। बात इतनी बढ़ी की दादा हथौड़ी लेकर मां की तरफ बढ़े। इतने में पोते ने दादा के हाथ से हथौड़ी लेकर उन पर वार कर दिया। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
- Advertisement -
दादा-पोते में अक्सर होती थी लड़ाई
पुलिस ने बताया कि शुरुआती तफ्तीश में यह बात निकल कर सामने आई है कि सावना उरांव अक्सर शराब पीकर घर आते थे। इसके कारण दादा-पोते और परिवार के बीच अक्सर अन-बन होती थी। हर बार आरोपी के पिता बीच-बचाव कर के मामला शांत करा देते थे। लेकिन, बुधवार को पिता घर से बाहर थे।
पिता करते हैं खेती
आरोपी के पिता गांव में ही खेती और दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं। वहीं आरोपी ने बहुत पहले ही पढ़ाई छोड़ दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI