Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

कोरोना का ग्रहण – रांचीवासी न डीजे की फास्ट बीट पर थिरक पाएंगे और न ही रशियन बालाएं ठुमके लगाएंगी

0 288

NATION EXPRESS DESK, RANCHI

2020 को अलविदा और 2021 के स्वागत की बेला अब मात्र तीन दिन दूर है। लेकिन इस बार कोरोना का ग्रहण न्यू ईयर नाइट पर भी लगेगा। रांचीवासी न डीजे की फास्ट बीट पर थिरक पाएंगे और न ही रशियन बालाएं ठुमके लगाएंगी। जश्न की जगह इस बार रांचीवासियों को शांति से नए साल का स्वागत करना होगा। सरकार की तरफ से अभी तक न्यू ईयर को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है। इसके कारण होटल और क्लब संचालकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सरकार की पुरानी गाइडलाइन में बस इस बात का जिक्र है कि न्यू ईयर की शाम लोग 12 बजे थोड़ी के लिए आतिशबाजी कर सकते हैं। वहीं इन पाबंदियों के बीच लोग नेतरहाट समेत अन्य टूरिस्ट प्लेस का रुख कर रहे हैं। नेतरहाट में अगले एक सप्ताह तक सारे होटल्स हाउसफुल चल रहे हैं।

होटलों में लाइव म्यूजिक के साथ गाला डिनर
न्यू ईयर की शाम गुलजार रहने वाले होटल इस बार खामोश रहेंगे। एक सप्ताह से पहले जहां इन होटलों में नए साल की रात को रंगीन बनाने की तैयारियां शुरू हो जाती थी इस बार बिलकुल सन्नाटा पसरा है। शहर के सभी बड़े होटल्स में बस डिनर और लाइव म्यूजिक के इंतजाम किए गए हैं। होटल रेडिशन के प्रबंधन ने बताया कि लाइव म्यूजिक के साथ गाला डिनर की व्यवस्था इस बार की गई है। बीएनआर के रेस्त्रां मैनेजर हदिश ने बताया कि इस बार यहां कोई कार्यक्रम नहीं होगा। केवल बुफे डिनर की व्यवस्था की गई है। लगभग सभी बड़े होटलों में यही व्यवस्था की गई है।

- Advertisement -

हर दिन की तरह सामान्य रहेंगे क्लब
न्यू ईयर की शाम की जान होते हैं रांची के क्लब। लेकिन इस बार यहां भी कोई इंतजाम नहीं रहेगा। रांची क्लब के डायरेक्टर निखिल पोद्दार ने बताया कि सामान्य दिनों की तरह न्यू ईयर नाइट को भी क्लब ओपन रहेंगे। कोई खास व्यवस्था नहीं है इस बार। कंट्री क्लब के प्रबंधन ने बताया क्लब तो खुलेंगे लेकिन सामान्य दिनों की तरह डिनर की व्यवस्था होगी। जिमखाना क्लब में डिनर के खास इंतजाम के साथ एलईडी स्क्रीन पर गाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा इस बार यहां भी कोई खास इंतजाम नहीं हैं। वहीं बार संचालकों में अभी असमंजस बरकरार है कि उन्हें खोलना है कि नहीं।

पार्कों में लटके रहेंगे ताले
रांची में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का एक वेन्यू यहां के पार्क भी हैं। लोग अपने परिवार के साथ धूप का आनंद लेते हुए पिकनिक का आनंद लेते हैं लेकिन इस बार सरकार की तरफ इस पर भी पाबंदी है। पिछले आठ महीने से पार्कों में ताला लटका हुआ है और ये ताला न्यू ईयर के दिन भी लटका रहेगा। नगर निगम के मुताबिक इसे खोलने का आदेश आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी किया जाएगा।

इस बार न्यू ईयर की छुट्टियां मनाने सबसे ज्यादा लोग नेतरहाट पहुंच रहे।(फाइल)

इन टूरिस्ट प्लेस पर लग सकती है भीड़
सरकार की तरफ से सभी टूरिस्ट प्लेस को खोलने की अनुमति दे दी गई है। इसके लिए लोग अभी से बुकिंग भी कराने लगे हैं। नेतरहाट के अलावा न्यू ईयर में लोग परिवार के साथ पंचघाघ, दशमफॉल, सीताफॉल, जोन्हा फॉल, पेरवाघाघ, हुंडरू फॉल जैसी जगहों पर जा सकते हैं। इसके अलावा रांची में टेगोर हिल, धुर्वा डैम व अन्य स्पॉट भी इनके लिए मुफीद हो सकता है।

होटल में इन नियमों का पालन करना होगा अनिवार्य
-लोगों को मास्क पहनाना अनिवार्य होगा।
-इंट्री के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन।
-हाथ के साथ जूतों को भी किया जाएगा सेनिटाइज।
-पार्टी हॉल में क्षमता से आधे लोग बैठाए जाएंगे

Report By :- AKANSHA SINGH, NATION EXPRESS DESK, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309