Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

एदार ए शरीया ने वसीम रिज़वी के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाना में दिया आवेदन, कानुनी कार्रवाई करने की मांग

0 486

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

वसीम रिजवी को इस्लाम से खारिज करने का फतवा जारी, मौलाना बोले- वह इजराइल का एजेंट है

हिंदपीढ़ी थाना में एदारा ए शरिया झारखंड ने नाज़िम आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी के नेतृत्व में वसीम रिज़वी के खिलाफ एक लिखित आवेदन दिया। जिसमें कानुनी कार्रवाई करने की मांग की गई। आवेदन में लिखा है कि पिछले दिनों युपी शिया वक्फ बोर्ड के पुर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने माननीय सुप्रीम कोर्ट में एक पी आई एल दाखिल कर कुरआन पाक की 26 आयतों को हटाने की मांग की है। इसी के साथ वसिम रिजवी ने सहाबा ए केराम की शान में भी गुस्ताखी की है और कहा है कि इस्लाम ताकत के जोर पर फैला है एवं कुरआन पाक की आयतों से आतंकवाद को बढ़ावा देने जैसी बात कही है।

- Advertisement -

Quran की 26 आयतें हटाने के लिए SC पहुंचे Wasim Rizvi मुस्लिमों का गुस्‍सा  सिर काटकर लाने पर 20 हजार - YouTubeएदार ए शरीया ने आवेदन में कहा है कि कुरआन पाक अल्लाह का कलाम है जिस की किसी भी आयत या जेर व जबर में कभी भी कोई भी घटा या बढा नहीं सकता। कुरआन पाक मानव कल्याण का सबक देता है एवं हर तरह के अन्याय की समाप्ती चाहता है, वसीम रिजवी द्वारा कोर्ट में कुरआन पाक के खिलाफ याचिका दायर कने और कुरआन पाक, सहाबा और इस्लाम के विरुद्ध ब्यान देने से देश के 20 करोड से अधिक मुसलमानों की आस्था को ठेस पहुंची है। वसीम रिजवी ने कुरआन पाक की आयतों को आतंकवाद से भी जोड दिया इस से भी हमारी आस्था को ठेस पहुंची है। वसीम रिजवी के उक्त जहरीले ब्यान एवं कुरआन पाक के विरुद्ध पी आई एल दाखिल करने से देश में नफरत और आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है। वसीम रिजवी पुरे देश में आपसी सद्भावना को बिगाडऩे का प्रयास कर रहा है। वसीम रिजवी देश व समाज के विरुद्ध साजिश कर रहा है। वे धार्मिक भावनाओं को भडकाने का भी गुनाहगार है एवं इस के उक्त कार्यों से पुरे विश्व में भारत की बदनामी होरही है। वसीम रिजवी भारत के आंतरिक सुरक्षा मामलों पर आघात पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।

अत: मुस्लिम समुदाय की ओर से निवेदन है कि युपी शिया वक्फ बोर्ड के पुर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के विरुद्ध कडी कार्रवाई करते हुये उसे कठोर दण्डित किया जाए। एेसे व्यक्ति को फांसी पर लटकाया जाना चाहिए। एदार ए शरीया ने उम्मीद जताई है कि हिंदपीडी थाना मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को समझते हुवे वसीम रिजवी के खिलाफ जरुर कार्रवाई मुकरेगा. मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी के साथ मौलाना मुफ़्ती फैजुल्लाह मिस्बाही, मौलाना डॉ ताजुद्दीन, कारी अय्यूब रिज़वी आदि शामिल थे।

Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309