Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

देश में युवाओं के लिए ‘रोजगार दो, अभियान की शुरुआत

0 379

रांची, 9 अगस्त 2020: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM MODI) की गलत आर्थिक नीतियों से अर्थव्यवस्था की हालत खराब है। जिसके कारण करोड़ों युवाओं (YOUTH) को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। भारत विश्व का सबसे युवा देश है इसलिए रोजगार सबसे महत्वपूर्ण जरूरत है। इसीलिए भारतीय युवा कांग्रेस (INDIAN YOUTH CONGRESS) राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में पूरे देश (INDIA) में युवाओं के लिए 9 अगस्त से ‘रोजगार दो, अभियान की शुरुआत करेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं के सबसे जरूरी मुद्दे रोजगार के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, (DELHI) से लेकर जिला स्तर, तहसील और ग्राम स्तर तक रोजगार दो का नारा बुलंद करेंगे, ताकि बढ़ती बेरोजगारी से बेखबर केंद्र सरकार को जगा सकें।


भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा, ‘भारत में आज 30 करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं और बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं कि अफसोस की बात है कि केंद्र्र सरकार इस पर कोई कार्रवाही करने को तैयार नहीं है। हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा करके सत्ता में आई थी। इस हिसाब से 6 सालों में 12 करोड़ लोगों को रोजगार मिलना चाहिए था उल्टे कोविड 19 के कुप्रबंधन के कारण 12 करोड़ लोगों की नौकरी चली गई। इसीलिए युवा कांग्रेस जिला और विधानसभा स्तर पर लगातार आंदोलन करेगी।’
झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे का निजीकरण और सरकारी कंपनियों को बेचकर युवाओं के रोजगार के अवसर लगातार छीन रही है। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में लगभग लाखों सरकारी पद खाली है जिन्हें भरने की बजाय उल्टे नौकरी छीनने के फैसले ले रही है। हाल ही में रेलवे ने 50 प्रतिशत पदों को सरेंडर कर दिया है अर्थात अब इन पदों पर भर्ती नहीं की जाएगी।

झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता उज्जवल प्रकास तिवारी ने कहा कि ‘पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी को गलत तरीके से लागू किया और बिना सोचे लॉकडाउन जैसे फैसलों से मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी। मोदी सरकार की अक्षमता से करोड़ों युवा बेरोजगार हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलवारू देशभर में राज्य जिला और ब्लॉक मुख्यालयों पर पहुँचकर कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करेंगे। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव में धरना देंगे, बेरोजगार युवाओं की मानव शृंखला बनाकर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान सोशल मीडिया में बेरोजगार हो चुके युवाओं के विडियो भी चलाए जाएँगे इस प्रकार केंद्र सरकार की युवा विरोधी नीतियों को देश की जनता के सामने उजागर करेंगे।इस आंदोलन में मुख्य रूप से हम निम्न मांगों को लेकर पूरे देश में धरना प्रदर्शन और आंदोलन करेंगेः-
विभिन्न सरकारी विभागों के खाली पद तुरंत भरे जाएं।
– रेलवे और अन्य सरकारी संस्थानों का निजीकरण तुरंत बंद हो।
– कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं को आर्थिक मदद मिले।
– सरकारी विभागों में खत्म किए जा रहे पदों पर रोक लगे।
– कोर्ट केस में अटकी सरकारी भर्तियों पर जल्द फेसला लें।

- Advertisement -


कोरोना काल में सरकार को बेरोजगार युवाओं आर्थिक सहायता देना चाहिए लेकिन सरकारी विभागों से पद खत्म किए जा रहे हैं। रेलवे सहित अन्य सरकारी क्षेत्र की रोजगार देनेवाली कंपनियों का तेजी से निजीकरण किया जा रहा है जिसका नुकसान हमारे युवा भाई-बहनों को उठाना पड़ेगा। इस अभियान के अंतर्गत देशभर में बेरोजगार युवा साथियों को जोड़ा जाएगा। उनके विचार साझा किये जाएंगे। सड़क पर अहिंसक और लोकतांत्रिक तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से देश के युवाओं के बीच केंद्र सरकार की युवा विरोधी नीतियों को उजागर किया जाएगा।

तिवारी ने आगे कहा कि रोजगार दो, अभियान के माध्यम से सरकार पर यह दबाव बनाने का प्रयास है कि वह नींद से जागे और युवाओं के भविष्य के बारे में निर्णय ले और युवाओं को रोजगार दे।

Report :- Tanushree Dutta (Ranchi) 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309