गुमला में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, हथियार और गोला बारूद बरामद
गुमला:- झारखंड में गुमला जिले के विशुनपुर थाना अंतर्गत परसापानी जंगल में गुरुवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के रविन्द्र गंझू दस्ते के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, लेकिन नक्सली सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव के चलते घने जंगलों में फरार हो गए और बाद में पुलिस ने घटना स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।
गुमला के पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान माओवादियों की संख्या लगभग पंद्रह थी। इस मुठभेड़ में दोनों ओर से लगभग 40 राउंड गोलियां चलीं।
जनार्दनन ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर जब सीआरपीएफ के जवान बिशनपुर पुलिस के साथ गश्त कर रहे थे उस दौरान माओवादियों ने गश्ती दल पर गोलीबारी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। पुलिस ने घटनास्थल पर तलाशी के दौरान दो देसी पिस्तौल, गोला-बारूद और चार बैग बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि सभी बैग में दैनिक उपयोग की सामग्रियां भरी हुई हैं।