इंग्लैंड-पाकिस्तान पहला टेस्ट:पहले दिन का खेल खत्म; पाकिस्तान का स्कोर 139/2, बाबर आजम ने करियर का 14वां अर्धशतक लगाया
मैनचेस्टर:- इंग्लैंड (ENGLAND)और पाकिस्तान (PAKISTAN) के बीच 3 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन खत्म होने तक पाकिस्तान ने 2 विकेट गंवाकर 139 रन बना लिए थे। शान मसूद (SHAN MASUD) 46 और बाबर आजम (BABAR AZAM) 69 रन बनाकर नाबाद हैं। बारिश के कारण लंच से चायकाल (TEA) के बाद तक करीब ढाई घंटे का खेल नहीं हो सका था।
बाबर और शान के बीच तीसरे विकेट के लिए 96 रन की पार्टनरशिप हुई। बाबर ने अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। वहीं, शान अपने करियर के 7वें अर्धशतक से 4 रन दूर हैं।
कप्तान अजहर अली शून्य पर आउट
- Advertisement -
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान टीम को पहला झटका आबिद अली के रूप में लगा। वे 16 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की बॉल पर बोल्ड हो गए। इसके बाद क्रिस वोक्स ने कप्तान अजहर अली को एलबीडब्ल्यू किया। अजहर ने 6 बॉल खेली, लेकिन खाता नहीं खोल सके।
इंग्लिश खिलाड़ियों ने फुटबॉल खेली
बारिश के कारण करीब आधे दिन का खेल नहीं हो सका। इस दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी मस्ती-मजाक के लिए फुटबॉल खेलते नजर आए।
पाकिस्तान टीम दो स्पिनर के साथ मैच में खेल रही
पाकिस्तान टीम इस मैच में दो लेग स्पिनर यासिर शाह और शादाब खान के साथ खेल रही है। टीम में 4 स्पेशलिस्ट बॉलर्स को खिलाया गया है। एक ऑलराउंडर है। वहीं, इंग्लैंड तीन गेंदबाजों के साथ उतरी है। इंग्लिश टीम में तीन ऑलराउंडर हैं।
टीवी अंपायर रखेंगे फ्रंट फुट नो बॉल पर नजर
इस सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ट्रायल के तौर पर फ्रंट फुट नो बॉल का फैसला मैदानी की बजाय टीवी अंपायर करेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। वनडे में पहली बार 2016 में पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच हुई सीरीज से इस तकनीक का ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल हुआ था। आईसीसी ने कहा कि फ्रंट फुट नो बॉल तकनीक की समीक्षा के बाद भविष्य में इसका इस्तेमाल जारी रखने पर फैसला लिया जाएगा।
पाकिस्तान के खिलाफ 10 साल से सीरीज नहीं जीत सका इंग्लैंड
इंग्लैंड 10 साल से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है, जबकि वह 6 साल से घर में कोई सीरीज नहीं हारा। ऐसे में इंग्लिश टीम के पास रिकॉर्ड सुधारने का मौका है। इससे पहले इंग्लैंड टीम ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 3-1 से घरेलू टेस्ट सीरीज जीती थी। तब से अब तक 10 साल में दोनों के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इनमें 2012 और 2015 में पाकिस्तान ने दो सीरीज जीतीं, जो यूएई में हुई थी। जबकि इंग्लैंड में खेली गईं 2016 और 2018 में दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थीं।
पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में 15 में से सिर्फ 3 सीरीज ही जीत सका
सीरीज की बात की जाए तो दोनों टीमें अब तक 25 बार आमने-सामने आई हैं। इस दौरान इंग्लैंड ने 9 सीरीज जीती, 8 में उसे हार मिली। 8 सीरीज ड्रॉ खेली गईं। वहीं, इंग्लैंड ने घर में 15 में से 7 टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हराया है। तीन में टीम को हार मिली, जबकि 5 सीरीज ड्रॉ रही हैं।
सीरीज में हार-जीत के बाद टेस्ट चैम्पियनशिप पर असर
इंग्लैंड यदि क्लीन स्वीप करती है तो एक पायदान का फायदा होगा और 346 के साथ दूसरे नंबर पर ही रहेगी। वहीं, पाकिस्तान 3-0 से सीरीज जीतता है तो दो पायदान का फायदा होगा और 260 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंचेगा। जबकि इंग्लैंड टीम 226 अंक के साथ चौथे नंबर पर खिसक जाएगी। भारत के 360 अंक के साथ टॉप पर बरकरार रहेगा।
Report By :- Naina Gupta (Sports Desk) NATION EXPRESS, NEW DELHI