Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

मस्जिद में कम उम्र वालों का प्रवेश वर्जित, मस्जिद में भीड़ लगाकर तरावी पढ़ने पर रोक, गले और हाथ मिलाने से करें परहेज

0 616

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

15 मस्जिद कमेटियों ने काेराेना को रोकने के लिए की पहल

काेराेना महामारी से बचने के लिए जोरापोखर थाना परिसर में शनिवार को 15 मस्जिद कमेटियों की बैठक हुई। बैठक में रमजान के पवित्र माह के माैके पर नमाज, तरावी और कोरोना से हुई माैत के बाद मिट्टी-मंजिल किस प्रकार की जाए, उस पर चर्चा की गई। तय हुआ कि नमाज पढ़ने मस्जिद में कम-से-कम संख्या में लोग जाएंगे।

- Advertisement -

15 वर्ष से कम उम्र वालों का प्रवेश वर्जित रहेगा। मास्क लगाकर ही मस्जिद जाएंगे। उपस्थित होने से पूर्व मस्जिद को सेनिटइज करना होगा तथा निकलने के बाद भी सेनिटाइज करना है। भीड़ में तरावी नहीं पढ़नी है। किसी प्रकार का समारोह नहीं करना है। किसी से गले नहीं मिलना, हाथ भी नहीं मिलाना है।

Devotees offer namaz at Jama Masjid on Eid Al-Adhaबैठक में एकरा मस्जिद, फुसबंगला, भागा बड़ी मस्जिद, डिगवाडीह मस्जिद, गौसिया मस्जिद मांझी बस्ती, रमजानपुर मस्जिद, बड़कीटांड़ मस्जिद, बरारी मस्जिद, काे-ऑपरेटिव कॉलोनी मस्जिद, जीतपुर नूनीकडीह मस्जिद, जामाडोबा 4 नंबर मस्जिद व अन्य मस्जिदों के इमाम शािमल हुए।

काेराेना से माैत पर जैसे अस्पताल शव सौंपता है, वैसे ही दफ्न कर दें

इमामों ने कहा कि महामारी से बचाव के लिए मेहमानवाजी करने से परहेज करें। यदि किसी व्यक्ति की माैत काेराेना से हो जाती है, तो अस्पताल प्रबंधन जिस किट में शव को लपेटकर सौंपता है, उसे खोले नहीं। वैसे ही अपनी सुविधाजनक कब्रिस्तान में ले जाकर दफन करें। शव को घर ले जाने की भी जरूरत नहीं है। यदि कोई इत्र का प्रयोग करना चाहता है, तो दो गज दूरी से इत्र का छिड़काव करें। उन्होंने कहा कि किसी मृतक के शव का कोई बारिस नहीं है या उसके परिजन शव को स्वीकार नहीं करते हैं, तो अस्पताल प्रबंधन ही बलियापुर थाना अंतर्गत आमझर में मिट्टी मंजिल कर देगा।

Report By :- KHUSHI KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309