Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बाढ़-बारिश और उफनती नदी भी दूल्हे को दुल्हनिया ले जाने से नहीं रोक पाई

0 293

NEWS DESK, NATION EXPRESS, समस्तीपुर

Bihar Flood: बागमती नदी में आए उफान की वजह से युवती के गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. ऐसे में बारातियों के गाड़ी से आने के लिए रास्ता नहीं था. नतीजतन नाव के सहारे ही दूल्हा शादी करने पहुंचा.

बिहार में मॉनसून की शुरुआत में ही मूसलाधार बारिश होने की वजह से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नदियां उफान पर हैं. कई जगह खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. निचले इलाके के कई गांव डूब चुके हैं. लेकिन बाढ़ के बावजूद शादी का सिलसिला नहीं रुक रहा. ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर जिले का जहां बाढ़, बारिश और उफनती नदी भी दूल्हे को उसकी दुल्हनिया को लेकर जाने से रोक नहीं पाई. दूल्हा नाव से बारात लेकर पहुंचा और फिर शादी के बाद दुल्हनिया को नाव से ही विदा करा कर ले गया.

- Advertisement -

बागमती में आई उफान ने बढ़ाई परेशानी

बता दें कि जिले के कल्याणपुर के गोवरसीठा गांव में चार दिनों पहले युवती की शादी थी. बारात जिले के वारिसनगर प्रखंड के पूर्णाही गांव से आनी थी. लेकिन बागमती नदी में आए उफान की वजह से युवती के गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. ऐसे में बारातियों के गाड़ी से आने के लिए रास्ता नहीं था. नतीजतन नाव के सहारे ही दूल्हा बारात लेकर शादी करने पहुंचा और फिर दुल्हन को भी नाव में ही विदा कर ले गया.

गांव में नहीं पक्की सड़क

बताया जाता है कि गांव के जिस टोले में युवती का घर है, वहां आजादी के बाद से आज तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है. ऐसे में बाढ़ उनके घर आपदा बन कर आई. इस वजह से दूल्हा नाव के सहारे ही दुल्हन को ब्याह कर अपने साथ ले गया. इस अनोखी विदाई को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और उनका सहयोग किया.

Report By :- MUSKAN SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, समस्तीपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309