खाकी पर रंगदारी का दाग : 20 लाख की उगाही करते ग्रामीण SP का VIDEO VIRAL, व्यापारी बोला- आज हम 10 लाख भेजेंगे, ‘साहब’ बोले- मिनिमम 20 भेजो, बाकी मैं बताता हूं
NEWS DESK, NATION EXPRESS, मेरठ
कोई किसी के साथ रंगदारी की मांग करे या वसूली करे तो आप या हम सीधे पुलिस के पास पहुंचेंगे और मामले की शिकायत करेंगे। लेकिन, जब खुद पुलिस वाला ही उगाही करने लगे तब आप क्या करेंगे ? और वो भी तब जब डिमांड करने वाला एक IPS अफसर हो ? ऐसा ही एक मामला समाने आया है जिसमें पुलिस कप्तान खुद ही एक व्यापारी से पैसों की डिमांड कर रहे हैं.
ये पूरा माजरा मेरठ का है. जहां के एसपी (ग्रामीण) अनिरुद्ध कुमार का रंगदारी मांगते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. यूपी कांग्रेस ने ये वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियों में सूना जा सकता है कि IPS व्यापारी से पैसे मांग रहे हैं और मांग भी कोई छोटी-मोटी नहीं, सीधे 20 लाख रुपये की उगाही की जा रही है. एसपी ग्रामीण अनिरुद्ध कुमार वीडियो कॉल पर व्यापारी से बात कर रहे हैं. अनिरुद्ध कुमार व्यापारी से कहते हैं कि इतना लेट करके मत भेजिए.
उप्र में एक आईपीएस की वसूली के इस वीडियो के बाद क्या बुलडोज़र की दिशा उनकी तरफ़ बदलेगी या फिर फ़रार आईपीएस की सूची में एक नाम और जोड़कर संलिप्त भाजपा सरकार ये मामला भी रफ़ा-दफ़ा करवा देगी।
उप्र की जनता देख रही है कि ये है अपराध के प्रति भाजपा की झूठी ज़ीरो टालरेंस की सच्चाई। pic.twitter.com/JsMAhzRFPU
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 12, 2023
सपा मीडिया की तरफ से लिखा गया कि ये योगीजी के बेलगाम पुलिसवाले IPS अनिरुद्ध “सिंह” हैं। अब योगीजी के स्वजातीय हैं तो क्या इन्हें वसूली ,एक्सटोर्शन का अधिकार/आशीर्वाद सीधा CM आवास से प्राप्त है? योगीजी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के दावे करते हैं लेकिन उन्हीं के अधीनस्थ अधिकारी वसूलीबाज हैं, योगीजी शर्म कीजिए। अशोक पाल नाम के यूजर ने लिखा कि अब समझ में आया जो जीरो टॉलरेंस बोला जाता है, शायद उसका मतलब है कि जीरो के आगे कोई भी संख्या लिख लो और उसके पीछे कितने भी जीरो लगा लो।
20 भेज दीजिए, बाकी मैं बताता हूं…
क्या बोले लोग?
@RahulSingh_SP यूजर ने लिखा कि योगी जी के चहेते अफसरों का डिजिटल भ्रष्टाचार! वीडियो कॉल के माध्यम से ही वसूली चल रही है। कांग्रेस की तरफ लिखा गया कि यह IPS अनिरुद्ध सिंह हैं, जो इन दिनों मेरठ में तैनात हैं। सरेआम एक व्यापारी से पूछ रहे हैं, ‘आज कितना भेज रहे हैं?’ फिर कहते हैं, ‘मिनिमम 20 भेजिये।’ यानी बिना लाग-लपेट 20 लाख का डिमांड। वैसे इतना धन अकेले पचाना है या खाकी-सफेदी से लेकर भगवाधारी तक सब मिलकर निगलने वाले हैं?
यह IPS अनिरुद्ध सिंह हैं। जो इन दिनों मेरठ में तैनात हैं।
सरेआम एक व्यापारी से पूछ रहे हैं, 'आज कितना भेज रहे हैं?' फिर कहते हैं, 'मिनिमम 20 भेजिये।' यानी बिना लाग-लपेट 20 लाख का डिमांड।
वैसे इतना धन अकेले पचाना है या खाकी-सफेदी से लेकर भगवाधारी तक सब मिलकर निगलने वाले हैं? pic.twitter.com/zLH1rdhXIx
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 12, 2023
आईपीएस ने वीडियो को बताया ट्रैप
जानकारी के मुताबिक अनिरुद्ध कुमार उत्तर प्रदेश कैडर के 2018 बैच के आईपीएस हैं. वहीं उनकी पत्नी भी भी यूपी में आईपीएस हैं. इस वीडियो को अनिरुद्ध कुमार ने ट्रैप बताया है. उनका कहना है कि ये वसूली नहीं ट्रैप था.
Report By :- KIRAN AHUJA, NEWS DESK, NATION EXPRESS, मेरठ