Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

Fact Check: जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना बुखारी BJP में नहीं हुए शामिल, गलत है दावा जानें वायरल वीडियो का सच

0 382

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

Maulana Syed Ahmed Bukhari: लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और ऐसे में तमाम नेताओं के दल-बदल का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. इसके अलावा कई हस्तियां भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाती हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस दावे के साथ एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है. तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह के दावे आपको देखने को मिल जाएंगे.

- Advertisement -

Delhi Shahi Imam BJP Me Shamil Viral Video Ka Sach ! शाही इमाम बीजेपी में  शामिल वायरल वीडियो का सच ! - YouTube

क्या है वायरल हो रहा दावा
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए इस वीडियो में जामा मस्जिद के शाही इमाम को लेकर दावा किया जा रहा है. उनके बीजेपी में शामिल होने की बात कही गई है. वायरल वीडियो जामा मस्जिद के नजदीक का ही है. जिसमें मौलाना सैयद अहमद बुखारी बीजेपी सांसद हर्षवर्धन के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीछे प्रधानमंत्री  और बीजेपी नेताओं का बैनर लगा हुआ है. वहीं सामने बीजेपी नेता हर्षवर्धन खड़े हैं. इस दौरान अहमद बुखारी को फूलों की माला पहनाते हुए भी देखा जा सकता है. इसी के आधार पर ये दावा किया जा रहा है कि बुखारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

क्या है दावे का सच?
अब इस वायरल वीडियो के असली सच से आपको रूबरू करवाते हैं. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो सही है, यानी बुखारी बीजेपी नेताओं के साथ जरूर नजर आए थे. हालांकि उनके बीजेपी में शामिल होने की खबरें पूरी तरह से गलत हैं. खुद मौलाना सैयद अहमद बुखारी ने अब इन दावों को खारिज किया है. दरअसल वायरल वीडियो जामा मस्जिद के सामने का है जहां भाजपा सांसद हर्षवर्धन के साथ शौचालय निर्माण के प्रोग्राम मौलाना बुखारी शामिल हुए थे. उस इलाके के सांसद हर्षवर्धन ने जामा मस्जिद का गुसुल खाना और शौचालय अपने फंड से बनाने का ऐलान किया था. जिसके निर्माण कार्यक्रम में 13 मार्च को इमाम शामिल हुए थे.

Report By :- ANUJA AWASTHI, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309