Farmers Protest: नड्डा के घर से निकले शाह-राजनाथ, किसानों से बातचीत से पहले सुलह के फॉर्मूले पर घंटों माथापच्ची
POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार छठे दिन भी जारी है। दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसान संगठन जमा हैं। आज इस मामले पर दोपहर बाद कुछ समाधान निकलने की उम्मीद जताई जा रही है। सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किसानों के सामने अपना पक्ष रखेंगे और उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे। जानिए किसान आंदोलन से जुड़ा हर एक अपडेट…
01:31 PM, 01-DEC-2020
नड्डा के घर से रवाना हुए अमित शाह और नरेंद्र तोमर
किसानों से बातचीत करने से पहले घंटों माथापच्ची करने के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जेपी नड्डा के घर से रवाना हो चुके हैं।
12:58 PM, 01-DEC-2020
जेपी नड्डा के घर में चल रही बैठक समाप्त
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर में चल रही बैठक समाप्त हो चुकी है। अब राजनाथ सिंह की अगुवाई में सरकार किसानों से बातचीत करेगी।
बैठक खत्म, केंद्र से बात करने को राजी हुए किसान
सिंघु बॉर्डर पर चल रही किसानों की बैठक खत्म हो चुकी है। लंबी बातचीत के बाद किसानों ने यह तय किया है कि पंजाब के 32 संगठन और संयुक्त मोर्चा के तीन संगठन केंद्र सरकार से बातचीत में शामिल होंगे।
12:40 PM, 01-DEC-2020
दिल्ली में यातायात प्रभावित
किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से जुड़े सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर ना सिर्फ सुरक्षा कड़ी की है बल्कि यातायात भी बंद कर दिया है जिस कारण से राष्ट्रीय राजधानी में यातायात कछुए की गति से चल रहा है और सड़कों पर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें दिख रही हैं।
12:05 PM, 01-DEC-2020
राकेश टिकैत बोले- जो फैसला होगा, वो सभी को मंजूर होगा
केंद्र के साथ बातचीत से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बातचीत के बाद जो भी फैसला निकलकर आएगा वो सभी किसानों को मंजूर होगा।
बैठक के लिए पहुंचे राजनाथ सिंह
किसानों से होने वाली बातचीत में राजनाथ सिंह केंद्र सरकार की अगुवाई करेंगे। इससे पहले वे भी नड्डा के घर पर होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे।
11:13 AM, 01-DEC-2020
नड्डा के आवास पहुंचे शाह और तोमर
किसानों से बातचीत से पहले गृहमंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी जेपी नड्डा के आवास पर बैठक के लिए पहुंचे।
10:53 AM, 01-DEC-2020
किसानों के साथ बातचीत से पहले नड्डा के घर बैठक
केंद्र सरकार और किसानों की बातचीत से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर में बैठक हो रही है। इसमें कई मंत्री मौजूद हैं और तमाम बिंदुओं पर चर्चा हो रही है।
10:52 AM, 01-DEC-2020
बैरिकेडिंग हटाने के लिए किसानों ने चलाया ट्रैक्टर
दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भी किसानों का प्रदर्शन जारी है। सीमा पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है, जिसे हटाने के लिए किसान ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं।
10:39 AM, 01-DEC-2020
हड़ताल पर नहीं जाएंगे दिल्ली के ऑटोरिक्शा और टैक्सी
दिल्ली ऑटोरिक्शा यूनियन और दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियन के महामंत्री राजेंद्र सोनी ने कहा कि सभी देशवासियों की तरह हम भी आंदोलनरत किसानों के साथ हैं, लेकिन मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि दिल्ली के ऑटोरिक्शा और टैक्सी हड़ताल पर नहीं जाएंगे। हमारे पास पहले ही बीते चार महीनों से काम नहीं है। अभी हम हड़ताल करने की स्थिति में नहीं हैं।
10:17 AM, 01-DEC-2020
अमित शाह ने रद्द किया कार्यक्रम
बीते पांच दिनों से चल रहे किसानों के आंदोलन के कारण मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया। उन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के राइजिंग कार्यक्रम में जाना था।
Report By:- MADHURI SINGH, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI