Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बेटी के Love Affair से गुस्‍साए पिता ने सिर काटा बेटी का कटा हुआ सिर लेकर पैदल ही पुलिस थानेे पहुंचा

0 937

CRIME DESK, NATION EXPRESS, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के टोडरपुर इलाके में पिता द्वारा अपनी ही बेटी की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।  जब आरोपी पिता अपनी बेटी के कटे हुए सिर की चोटी पकड़कर पैदल थाने जा रहा था तो देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। लोग उसकी निर्ममता देख सन्न रह गए। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि हाथ में एक लड़की का कटा हुआ सिर लिए जा रहा यह व्यक्ति कौन है। कुछ ही देर में पूरे इलाके में यह खबर आग की तरह फैल गई।

UP: Hardoi में बेटी के Love Affair से गुस्‍साए पिता ने सिर काटा, हाथ में  लेकर पुलिस थानेे पहुंचा - Hardoi angered by daughters love affair man  beheaded her and reached withबाद में पता चला कि वह युवक मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम पांडेयतारा का रहने वाला सर्वेश है। वह फेरी लगाकर सब्जी बेचने का काम करता है। बुधवार को सर्वेश ने अपनी बेटी को परिवार के ही किसी सदस्य के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इससे वह इतना बौखला गया कि उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि वह क्या करे। शाम साढ़े चार बजे के करीब वह घर आया और कमरे की कुंडी बंद कर दी। इसके बाद आव देखा न ताव, उसने कमरे में पहले से मौजूद बेटी पर फरसे से हमला कर सिर और धड़ अलग कर दिया। इसके बाद सर्वेश चोटी से सिर पकड़कर मझिला थाना जाने के लिए पैदल ही चल दिया।

हाथ में सिर देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इस पर मझिला थाना पुलिस ने रास्ते में ही उसे सिर के साथ पकड़ लिया। पुलिस को देखकर सर्वेश ने खुद ही बता दिया कि उसने बेटी का सिर काट दिया है और इसे लेकर थाने आ रहा था।

उत्तर प्रदेश: पिता ने काटा बेटी की सिर, हाथ में लेकर सड़क पर घूमा |  न्यूजबाइट्स

मौके पर पहुंचे एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि सर्वेश ने अपनी पुत्री की हत्या की है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। पूरे मामले की जांच हो रही है। पूछताछ में सर्वेश ने पुलिस को बताया है कि दो दिन पहले बेटी को परिवार के ही एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसी के चलते उसने पुत्री की हत्या कर दी। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर सैंपल ले लिए हैं।

Report By :- KIRAN TIWARI, CRIME DESK, NATION EXPRESS, उत्तर प्रदेश

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309