जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल: पथराव और तोड़फोड़, बाइक सवारों से मारपीट, भागकर लोगों ने बचाई अपनी जान, बाजार बंद
NEWS DESK, NATION EXPRESS, बरेली
बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद लोगों ने जमकर पथराव और तोड़फोड़ की. इलाके में हालात तनावपूर्ण हैं. अराजक तत्वों ने श्यामगंज में दुकानों पर पथराव किया. कई बाइक सवारों के साथ मारपीट की गयी. डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि इलाके में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गयी है.
- Advertisement -
बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल हुआ. श्यामगंज में शाम को करीब 4 बजे हालात उस समय बेकाबू हो गये. जब अराजकतत्वों की भीड़ ने कई दुकानों पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद बाजार में दहशत फैल गई. कहा जा रहा है कि भीड़ ने वहां से गुजर रहे बाइक सवारों को रोका और उनकी पिटाई कर दी. किसी तरह भागकर लोगों ने अपनी जान बचाई. भीड़ ने मोटर साइकिलों में तोड़फोड़ भी. मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने लाठी चार्ज करके भीड़ को खदेड़ा. मौके पर तनाव की स्थिति बरकरार है. बरेली में शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे मौलाना तौकीर रजा खां घर से निकले थे. वह इस्लामिया मैदान के नजदीक आला हजरत मस्जिद में पहुंचे. यह जानकारी आग की तरह फैली और उनके समर्थकों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गयी. समर्थकों ने जमकर सरकार के विरोध में नारे लगाए और जमकर हंगामा भी किया.
बरेली में IMC अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने शुक्रवार को अपनी गिरफ्तारी देकर विरोध जताया. मौलाना के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गयी. तौकीर रजा समर्थकों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया. इन लोगों ने पथराव भी किया. इसमें कई लोग घायल हो गये. जुमे की नमाज के लिए जाने से पहले मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि हमें मजबूर कर दिया है. उन्होंने कहा कि देश में नफरत का माहौल है,अगर किसी ने कोई अपराध किया है, तो उसको गिरफ्तार किया जाए. मकान, मदरसे और मस्जिद ने कोई अपराध नहीं किया. इन पर बुलडोजर क्यों चलाये जा रहे हैं. हम इस कार्रवाई का विरोध करेंगे और बुलडोजर अब बर्दाश्त नहीं करेंगे.
बरेली के श्यामगंज में शुक्रवार सुबह से गहमागहमी भरा माहौल था. शाम होते-होते हालात तनावपूर्ण हो गये. श्यामगंज में अराजक तत्वों ने दुकानों पर जमकर पथराव कर दिया. इससे इलाके में दहशत फैल गई. हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया.
शांति बनाये रखने की अपील: डीएम रविंद्र कुमार नेे लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. साथ ही कानून व्यवस्था हाथ में न लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना मिलती है, तो तुरंत नजदीकी थाने, तहसील या जिला प्रशासन को सीधे सूचना दे. चौराहों पर भीड़ बिल्कुल न लगाएं.
स्कूलों की छुट्टी के मैसेज से घबराए पैरेंट्स: मौखिक निर्देश पर स्कूलों में छुट्टी कर दी गई. इसके बाद शहर में माहौल खराब गया. अचानक बच्चों को स्कूल से घर ले जाने का मैसेज आया, तो पैरेंट्स भी चौंक गए. बाजार बंद होने की सूचना आग की तरह फैल गयी.
Report By :- HEENA KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, बरेली