Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

पिता-पुत्र के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर हुआ झगड़ा, पिता ने लाठी से मारकर की जवान बेटे की हत्या

0 324

CRIME DESK, NATION EXPRESS, LOHARDAGA

कुडू थाना क्षेत्र के बड़मारा घाटी टोला में रविवार की रात एक पिता ने अपने 23 वर्षीय पुत्र की लाठी से मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद सोमवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह पैसे की लेन-देन मानी जा रही है।

मृतक की पहचान सुरेश भगत (23) के रूप में की गई। ग्रामीणों के अनुसार, सुरेश की मां का 6 माह पूर्व वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई थी। मुआवजे की राशि सुरेश के बैंक अकाउंट में आई थी। इसी पैसे को लेकर रविवार की देर रात पिता चारो भगत की अपने बेटे सुरेश भगत से कहा-सुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि चारो ने घर में रखे लाठी से बेटे पर वार कर दिया।

- Advertisement -

सिर पर गंभीर चोट लगने से सुरेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने सुरेश के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और चारो को गिरफ्तार कर थाना ले आई। मृतक की पत्नी अपने दो साल के बेटे के साथ मायके में थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309